खुशखबरी! Airtel 5G इन शहरों में भी हुआ लॉन्च
Airtel 5G की सर्विस का धीरे-धीरे विस्तार किया जा रहा है. अब इस लिस्ट में दो और शहरों का नाम जुड़ा है.
Airtel 5G को भारत के उत्तर में भी उपलब्ध करवा दिया है. फिलहाल इसके लिए यूजर्स को अलग से किसी प्लान लेने की जरूरत नहीं होगी.
Airtel 5G की सर्विस को अब जम्मू और श्रीनगर में पेश किया गया है.
अब इन एरिया में रहने वाले सभी लोग कंपीटिबल 5G स्मार्टफोन्स के साथ Airtel 5G की सर्विस यूज कर सकते हैं.
इसके लिए यूजर्स को Airtel 4G सिम अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है.
इस लॉन्च के साथ Airtel 5G की सर्विस 10 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हो गई है.
टेलीकॉम कंपनी ने कहा है कि Airtel 5G देश के सभी हिस्सों में मार्च 2024 तक पहुंच जाएगा.
जबकि जियो ने पूरे देश में 5G सर्विस को साल 2023 तक पहुंचाने की बात कही है.
आप एलिजिबल स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.