Airtel 5G बिहार में लॉन्च, मिलेगा फ्री डेटा
Airtel 5G को पिछले महीने पेश किया गया था. कंपनी धीरे-धीरे इस सर्विस का विस्तार कर रही है.
अब कंपनी ने Airtel 5G को एक और शहर में लॉन्च कर दिया है.
इसको बिहार की राजधानी पटना में पेश किया गया है. ये सर्विस आज से पटना में लाइव हो गई है.
हालांकि, Airtel 5G को शहर के सभी हिस्सों में उपलब्ध नहीं करवाया गया है. इसे अभी सेलेक्टेड जगहों पर पेश किया गया है.
Airtel 5G को आज से पटना साहिब गुरुद्वारा, पटना रेलवे स्टेशन, डाक बंगला, मौर्य लोक, बेली रोड, बोरिंग रोड, सिटी सेंटर मॉल, पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र और दूसरे जगहों पर एक्सेस किया जा सकता है.
कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में इस सर्विस को बाकी बची हुई जगहों पर भी पेश कर दिया जाएगा.
4G स्पीड से 20-30 गुनी ज्यादा स्पीड Airtel 5G पर मिलेगी.
5G के लिए यूजर्स को अलग से किसी डेटा प्लान की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा यूजर्स को सिम को भी अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है.
आपको बता दें कि पिछले महीने एयरटेल की इस सर्विस को गुवाहटी में लॉन्च किया गया था.