20 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

Airtel का ऑफर, रिचार्ज करने पर 50% तक कैशबैक, ऐसे मिलेगा फायदा

Airtel देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. ये यूजर्स ऑफर भी देती रहती है. 

अब कंपनी ने रिचार्ज प्लान पर कैशबैक की घोषणा की है. इससे आप Airtel के प्रीपेड प्लान्स के साथ कैशबैक का फायदा ले सकते हैं. 

इसके लिए आपको Airtel Payments Bank के जरिए रिचार्ज करना होगा. इससे आप 50 परसेंट तक कैशबैक का फायदा ले सकते हैं. 

आपको बता दें कि Airtel Payments Bank कंपनी का डिजिटल बैंक है जिसको आप Airtel Thanks ऐप से एक्सेस कर सकते हैं. 

इसमें आप वॉलेट की तरह पैसे जमा कर सकते हैं या रखे पैसे को खर्च कर सकते हैं. मोबाइल रिचार्ज पर 50 परसेंट तक ऑफ के लिए आप पेमेंट्स बैंक के जरिए ले सकते हैं. 

हालांकि, कैशबैक 40 रुपये या 50 परसेंट तक जो ज्यादा हो वो दिया जाता है. 

एयरटेल पेमेंट्स बैंक से यूजर्स 265 रुपये, 299 रुपये, 719 रुपये या 839 रुपये वाले प्लान पर 30 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं.

179 रुपये वाले प्लान के साथ 20 रुपये का कैशबैक एयरटेल यूजर्स को दिया जा रहा है. 

जबकि 149 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करने पर यूजर्स को 10 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.