Airtel के सस्ते प्लान की लिस्ट, मिलेगा 1GB, 2GB, 3GB डेटा, कॉल 

08 Nov 2023

Aajtak.in

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel के भी कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं. आज हम Airtel के कुछ किफायती प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इन सभी प्लान की कीमत 200 रुपये से कम है. 

Airtel के कई सस्ते प्लान 

Airtel के 200 रुपये से कम कीमत में तीन ऐसे खास प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB, 2GB, 3GB डेटा मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये डेटा डेली नहीं मिलेगा. 

मिलेगा 1GB, 2GB, 3GB डेटा

Airtel के ये तीनों प्लान उन लोगों के लिए यूज़फुल बित होंगे, जो डुअल सिम का इस्तेमाल करते हैं. या फिर जो लोग अपनी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं. आइए इन तीनों के बारे में एक-एक करके जानते हैं. 

डुअल सिम यूजर्स के लिए फायदा 

Airtel का 1GB इंटरनेट डेटा वाला 155 रुपये का प्लान है. यह एयरटेल का एंट्री लेवल प्लान है, जो 1GB इंटरनेट डेटा के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगा. 

Airtel 1GB Data प्लान 

155 रुपये के प्लान में यूजर्स को 300 SMS इस्तेमाल करने को मिलेंगे. इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

155 रुपये का प्लान 

Airtel का 1GB Data प्लान 179 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को सिर्फ 2GB इंटरनेट डेटा देखने को मिलेगा. इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

Airtel 2GB Data प्लान 

एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें यूजर्स को कुल 300SMS इस्तेमाल करने को मिलेंगे. 

179 रुपये के प्लान के बेनेफिट्स 

Airtel का 199 रुपये का 3GB Data वाला प्लान है. इसमें यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. यह डेटा डेली नहीं, सिर्फ पूरे रिचार्ज में एक बार मिलेगा. 

Airtel 3GB Data प्लान 

Airtel के 199 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी. इस प्लान में 300 SMS इस्तेमाल करने को मिलेंगे. 

199 रुपये के प्लान के बेनेफिट्स