एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ स्पेशल प्लान्स ऑफर करती है, जो एंटरटेनमेंट बेनिफिट्स के साथ आते हैं.
ऐसा ही एक प्लान Netflix Basic सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. कंपनी के प्रीपेड पोर्टफोलियो में ये एक मात्र प्लान है, जो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
Airtel के इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें कॉलिंग, डेली डेटा और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट भी इस प्लान में मिलता है.
यूजर्स को Netflix Basic का एक्सेस मिलेगा. यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा इस प्लान में फ्री मिल रहा है. इसके लिए आपका 5G नेटवर्क में होना जरूरी है.
Apollo 24|7 Circle का भी एक्सेस इस प्लान में मिल रहा है. ये प्लान 3 महीनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसके अलावा यूजर्स को फ्री हैलो ट्यून का बेनिफिट मिलता है. कंपनी Wynk Music का फ्री एक्सेस भी दे रही है. इसका आप फायदा उठा सकते हैं.
ध्यान रहे कि यूजर्स को इस प्लान के तहत 100 SMS ही डेली मिलेंगे. इसके बाद यूजर्स को 1 रुपये के चार्ज पर लोकल और 1.5 रुपये की दर पर STD कॉल मिलेगी.
डेली लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड मिलेगी. ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो Netflix का एक्सेस चाहते हैं.