दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्यूशन ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर रखा है. घर से बाहर निकलते ही धूंध का एक अंबार दिखता है.
ऐसे में लोग साफ हवा के लिए तमाम सॉल्यूशन की तलाश में लगे हुए हैं. घर के अंदर तो आप इसके लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
वहीं घर के बाहर आपको इस पॉल्यूशन से बचने का कोई ठोस तरीका नजर नहीं आएगा. ज्यादातर लोग पॉल्यूशन से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या ये सॉल्यूशन पर्याप्त है.
कई लोगों को ये ऑप्शन ना तो पर्याप्त लगता है ना ही कंफर्टेबल. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हम एयर पॉल्यूशन से बचने के कुछ तरीकों तलाश रहे थे, जिसमें से हमारे हाथ एक कमाल का गैजेट लगा है.
इस गैजेट की मदद से आपको चेहरे पर मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी. ये डिवाइस दो तरीके से काम करता है. इसे आप एयर प्यूरीफायर और Anti-Snore डिवाइस के रूप में यूज कर सकते हैं.
ऐमेजॉन पर ये डिवाइस 199 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. वैसे अलग-अलग ब्रांड्स की कीमत अलग-अलग होती है. ये डिवाइस सिंपल मैकेनिज्म पर काम करता है.
आपको इस डिवाइस को अपनी नाक में पहनना होता है, जिसके बाद आपको साफ और बेहतर एयर फ्लो मिलेगा. इसकी वजह से लोगों को खर्राटे की आवाज नहीं आती है.
इस डिवाइस में ABS ग्लैंड, स्पंज एयर फिल्टर, फूड ग्रेड सिलिकॉन, एक्टिवेटेड कार्बन एयर फिल्टर और ABS प्लास्टिक बेस मिलता है.
आपको इस डिवाइस को अपनी नाक में पहनना होगा और आपका काम हो जाएगा. हालांकि, हमने इस डिवाइस को खुद इस्तेमाल नहीं किया है. इसलिए आप इसे रिव्यू और दूसरी डिटेल्स पढ़ने के बाद ही खरीदें.