These 7 tips will keep school children safe due to air pollution

नाक में पहन कर घूम सकते हैं ये एयर प्यूरीफायर, कीमत है 200 रुपये से भी कम 

AT SVG latest 1

09 Nov 2023

Delhi Air Pollution

दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में एयर पॉल्यूशन ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर रखा है. घर से बाहर निकलते ही धूंध का एक अंबार दिखता है. 

एयर पॉल्यूशन ने बढ़ाई मुश्किल

air pollution 11

ऐसे में लोग साफ हवा के लिए तमाम सॉल्यूशन की तलाश में लगे हुए हैं. घर के अंदर तो आप इसके लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कैसे मिलेगी साफ हवा?

air pollution 12

वहीं घर के बाहर आपको इस पॉल्यूशन से बचने का कोई ठोस तरीका नजर नहीं आएगा. ज्यादातर लोग पॉल्यूशन से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या ये सॉल्यूशन पर्याप्त है.

मास्क में कितना दम? 

air pollution 12

कई लोगों को ये ऑप्शन ना तो पर्याप्त लगता है ना ही कंफर्टेबल. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर हम एयर पॉल्यूशन से बचने के कुछ तरीकों तलाश रहे थे, जिसमें से हमारे हाथ एक कमाल का गैजेट लगा है. 

कमाल का है ये गैजेट 

Air Purifier wearable

इस गैजेट की मदद से आपको चेहरे पर मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी. ये डिवाइस दो तरीके से काम करता है. इसे आप एयर प्यूरीफायर और Anti-Snore डिवाइस के रूप में यूज कर सकते हैं.

दो काम में कर सकते हैं यूज

Air Purifier wearable 2

ऐमेजॉन पर ये डिवाइस 199 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. वैसे अलग-अलग ब्रांड्स की कीमत अलग-अलग होती है. ये डिवाइस सिंपल मैकेनिज्म पर काम करता है. 

कितनी है कीमत? 

Air Purifier wearable 3

आपको इस डिवाइस को अपनी नाक में पहनना होता है, जिसके बाद आपको साफ और बेहतर एयर फ्लो मिलेगा. इसकी वजह से लोगों को खर्राटे की आवाज नहीं आती है. 

कैसे करें यूज? 

Pollution in india

इस डिवाइस में ABS ग्लैंड, स्पंज एयर फिल्टर, फूड ग्रेड सिलिकॉन, एक्टिवेटेड कार्बन एयर फिल्टर और ABS प्लास्टिक बेस मिलता है.

कैसे करता है काम? 

pollution photo

आपको इस डिवाइस को अपनी नाक में पहनना होगा और आपका काम हो जाएगा. हालांकि, हमने इस डिवाइस को खुद इस्तेमाल नहीं किया है. इसलिए आप इसे रिव्यू और दूसरी डिटेल्स पढ़ने के बाद ही खरीदें.

इस बात का रखें ध्यान