Air India का पायलट हुआ साइबर ठगी का शिकार, स्कैमर्स ले उड़े  3.16 करोड़ रुपये

23 July 2025

Photo : AI Generated

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां इस बार कोई और नहीं बल्कि Air India का पायलट शिकार हो गए हैं. उनके साथ  3.16 करोड़ रुपये की ठगी हुई है.

साइबर ठगी का नया केस 

Photo : AI Generated

पायलट को साइबर ठगी ने बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. हालांकि अब इस मामले में पुलिस कंप्लेंट दर्ज कर चुकी है.

पायलट को बनाया शिकार 

Photo : AI Generated

मुंबई में रहने वाले 56 साल के पायलट ने एक दिन YouTube पर एक वीडियो देखा. इस वीडियो में शेयर मार्केट से संबंधित डिटेल्स शेयर की थी. पायलट ने चैनल को सब्सक्राइब कर दिया. 

ठगी की ऐसे हुई शुरुआत 

Photo : AI Generated

मई महीने के दौरान पायलट के पास एक महिला का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर कॉल आया. उसने खुद को SMC Global Securities में असिस्टेंट मेंटर बताया. ये जानकारी पुलिस ने दी. 

WhatsApp पर कॉल आया

Photo : AI Generated

पुलिस ने आगे बताया कि इसके बाद विक्टिम पायलट को एक WhatsApp Group में शामिल किया गया है. वहां ग्रुप पर इनवेस्टमेंट संबंधित टिप्स आदि दी जाती थीं. 

 WhatsApp में शामिल किया

Photo : AI Generated

WhatsApp Group की मदद से विक्टिम पायलट को इनफ्लुएंस करने की कोशिश की. इसके बाद महिला ने विक्टिम को एक मोबाइल ऐप इंस्टॉल करने को कहा.

शेयर मार्केट को लेकर टिप्स 

Photo : AI Generated

इसके बाद विक्टिम ने उस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद कुछ जरूरी डिटेल्स को भरा. महिला की बातों में आने के बाद उन्होंने टोटल 3.16 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया.

ऐप किया डाउनलोड 

Photo : AI Generated

पुलिस ने बताया कि विक्टिम पायलट ने ये रकम अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की है. ये अकाउंट की डिटेल्स महिला ने विक्टिम को दी थीं. 

 अकाउंट में भेजे रुपये 

Photo : AI Generated

इसके बाद पायलट की पत्नी ने जब उस ऐप को डाउनलोड किया तो पाया कि उनके इनवेस्टमेंट में 6.75 करोड़ का प्रोफिट जनरेट हुआ है. हालांकि उनके पति के अकाउंट में 15.82 करोड़ का इनवेस्टमेंट दिखाया गया है. 

ऐसे हुआ ठगी का भंडाफोड़

Photo : AI Generated

11 जुलाई को पायलट ने अपनी रकम को निकालना चाहा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने कंपनी के  नंबर पर कॉल किया.

रुपये निकालने की कोशिश 

Photo : AI Generated

इसके बाद विक्टिम पायलट से एडिशनल 10 परसेंट डिपॉजिट कराने की मांग की. फिर विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं.

10 परसेंट एक्स्ट्रा मांगे

Photo : AI Generated

इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी है और कंप्लेंट दर्ज कराई है. हम भी आपको सलाह देते हैं कि इनवेस्टमेंट स्कैम से दूर रहें. 

दर्ज कराई कंप्लेंट 

Photo : AI Generated