20 Mar 2024
सर्दी जा रही है और गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. कुछ ही दिनों में मौसम काफी ज्यादा गर्म हो जाएगा और लोगों को AC की जरूरत भी पड़ने लगेगी.
बहुत से लोग जिनके घर में पहले से AC यानी एयर कंडीशनर मौजूद है, उन्हें कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए. उसके बिना आपको AC ऑन नहीं करना चाहिए.
AC को ऑन करने से पहले आपको इसकी सर्विस करवा लेनी चाहिए. चूंकि, आपका AC पूरे एक सीजन बंद रहा है, तो इसमें कई दिक्कतें आ सकती हैं.
दरअसल, लंबे समय से बंद रहने की वजह से आउटडोर यूनिट में कचरा भर जाता है. ऐसे में जब आप एसी बिना सर्विस के ऑन करेंगे, तो उससे पार्ट्स के खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं.
अगर आप सर्विस नहीं करा पाते हैं तो भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखकर ही इसे ऑन करना चाहिए. सबसे पहले आपको AC के फिल्टर को साफ कर लेना चाहिए.
सिस्टम को ऑन करने से पहले आउटडोर यूनिट को चेक करना चाहिए. ऐसा ना हो कि यूनिट में करचा फंसा हो या फिर कोई तार कट गया हो.
इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि इस दौरान AC में कोई पार्ट टूटा तो नहीं है. इन सभी पॉइंट्स को चेक करने के बाद आप AC को ऑन कर सकते हैं.
हालांकि, आपको ध्यान रखना होगा कि तुरंत ही AC को कूलिंग पर ना डालें. कुछ देर इसे चलने दे और फिर धीरे-धीरे टेम्परेचर कम करें.
भले ही आपने AC को बिना सर्विस के ऑन कर लिया हो, लेकिन समय रहते उसकी सर्विस जरूर करा लें. क्योंकि इससे आपके AC और बिजली बिल दोनों पर असर पड़ेगा.