18 Aug 2024
Credit: Getty
मानसून या बारिश की वजह के तापमान में गिरावट तो दर्ज की जाती है, लेकिन इसके साथ उमस भी बढ़ जाती है.
Credit: Getty
उमस में बहुत से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से कई लोग AC का इस्तेमाल करते हैं. AC को लेकर अक्सर सवाल आता है कि क्या ये बीमार कर सकता है?
Credit: Getty
आज आपको इस सवाल का जवाब देने कि AC की वजह से क्या हम बीमार हो सकते हैं? इसका जवाब हां और जानते हैं कैसे?
Credit: Getty
हमारे रिपोर्टर के साथ शेयर जानकारी में हाल ही में ऊर्जा मंत्रालय के विशेषज्ञों ने बताया कि AC को 26 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर चलाना चाहिए. इसके साथ फैन यूज करें.
Credit: Getty
एनर्जी कंजर्वेशन ब्यूरो के कार्यकारी इंजीनियर द्वारा शेयर की जानकारी में बताया कि AC का सही और समझदारी के साथ उपयोग करें.
Credit: Getty
उन्होंने बताया था कि बहुत से लोग AC को 20-22 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं. ऐसे में उन्हें ठंड लगती है, तो वे कंबल का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: Getty
दरअसल, इंसानी शरीर 23 डिग्री से 39 डिग्री तक का तापमान आसानी से सहन कर सकता है. इसे मानव शरीर का सहिष्णुता कहा जाता है.
Credit: Getty
AC को जब 19, 20, या 21 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं, तो कमरे का तापमान शरीर के तापमान से कम होता जाता है. ऐसे में शरीर में हाइपोथर्मिया का प्रोसेस शुरू हो जाता है.
Credit: Getty
हाइपोथर्मिया के दौरान शरीर के कुछ हिस्सों में ब्लड की सप्लाई अच्छे से नहीं हो पाती है. AC में ज्यादा वक्त बिताने वालों को इसके नुकसान लंबे समय के बाद नजर आते हैं. इससे गठिया जैसे रोग हो जाते हैं.
Credit: Getty
AC वाले कमरे या हॉल में ज्यादा समय बिताने की वजह से पसीना नहीं होता है, जिसकी वजह से शरीर में से टॉक्सिन बाहर नहीं आ पाते हैं. ऐसे में कई बीमारियां आपको गिरफ्त में ले सकती हैं.
Credit: Getty
AC में ज्यादा वक्त बिताने की वजह से कई लोगों को स्किन प्रोब्लम, BP प्रोब्लम और हड्डियों के जोड़ में दर्द हो सकता है.
Credit: Getty