पुराना AC भी करेगा नए जैसा काम, इन बातों का रखना होगा ध्यान 

08 May 2024

क्या आपका AC भी अब पहले की तरह कूलिंग नहीं कर रहा है? यानी आपको नए AC की तरह फास्ट कूलिंग नहीं मिल रही है.

नहीं मिल रही अच्छी कूलिंग? 

कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने AC की कूलिंग कैपेसिटी को फास्ट कर सकते हैं. इससे आपका कमरा तेजी से ठंडा होगा. 

तेजी से ठंडा करेगा AC 

सबसे पहले आपको अपने AC की सर्विस करवानी चाहिए. चूंकि ठंड में AC बंद रहता है, इसलिए उसमें गंदगी आ चुकी होती है. ऐसे में इसे यूज करने से पहले आपको सर्विस करानी चाहिए. 

करवानी होगी सर्विस

इसके अलावा आपको AC का फिल्टर समय-समय पर क्लिन करते रहना चाहिए. इससे आपको फास्ट कूलिंग और बेहतर एयर फ्लो मिलेगा. 

फिल्टर क्लिन करना चाहिए 

AC की कूलिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए आप पंखे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको AC के साथ ही फैन को भी इस्तेमाल करना चाहिए. 

AC के साथ फैन भी करें यूज 

फैन यूज करने की वजह से AC की ठंडी हवा तेजी से कमरे में फैलेगी. इसके अलावा कमरे की खिड़की और दरवाजों को बंद रखें, जिससे कमरा जल्दी ठंडा हो. 

खिड़की और दरवाजे को बंद रखें

अगर आपके रूम में सीधे सूरज की रोशनी आती है, तो निश्चित रूप से उसे ठंडा होने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा. हालांकि, इसके लिए भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

कमरे में आती है धूप? 

सूरज की रोशनी को ब्लॉक करने के लिए पर्दों का इस्तेमाल करें. इससे रूम में गर्मी कम होगी और AC उसे जल्दी ठंडा कर पाएगा.

पर्दों का करें इस्तेमाल

इन सब के अलावा आपके AC की क्षमता भी कूलिंग कैपेसिटी पर निर्भर करती है. अगर AC कम पावर का है, तो कमरे को ठंडा होने में थोड़ा वक्त लगेगा.

कितनी है AC की कैपेसिटी?