आग लगने से पहले AC में नजर आता है ये कोड, बचा सकता है आपकी जान

20 June 2024

Air Conditioner में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दिल्ली-NCR हो, या जयपुर कई जगह से AC में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जयपुर में AC की वजह से  पति-पत्नी की जान चली गई. 

AC में आग लगने के कई हादसे 

Credit: AI image 

आज हम आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप AC में आग लगने से पहले उसको रोक सकते हैं. इससे ना सिर्फ आप अपनी जान बचा सकते हैं, बल्कि घर को भी सुरक्षित रख सकते हैं. 

AC ब्लास्ट को रोक सकते हैं 

Credit: AI image 

Air Conditioner  में डिस्प्ले पर टेंप्रेचर नजर आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां पर आग लगने से पहले की जानकारी भी मिलती है. 

AC डिस्प्ले से मिलती है सूचना 

Credit: AI image 

दरअसल, AC के अंदर कुछ Error कोड नजर आते हैं. यह एरर कोड AC के फॉल्ट को बताते हैं. आमतौर पर AC में आग लगने की वजह ओवर हीटिंग या शॉर्ट शर्किट होते हैं. 

Error Code  देते हैं जानकारी 

Credit: AI image 

कई AC मैन्युफैक्चरर की तरफ से ओवर हीटिंग के लिए  Error Code तैयार किए जाते हैं. इससे आप देख सकते हैं कि आपका AC ओवर हीट तो नहीं कर रहा है, जिसके बाद तुरंत बाद AC स्विच ऑफ कर सकते हैं. 

कई कंपनियां देती हैं ये फीचर 

Credit: AI image 

Error Code आने पर इंटरनेट की मदद ले सकते हैं और एयर कंडीशनर का मॉडल नाम आदि डालकर उसके एरर कोड के बारे में जान सकते हैं. इससे आपको AC के फॉल्ट के बारे में पता चलेगा ..  

इंटरनेट पर करें सर्च 

Credit: AI image 

Error Code के बारे में आपको बता दें कि हर एक कंपनी के AC के कोड अलग-अलग होते हैं. इसलिए अपने AC के ही कोड को देखें. 

हर कंपनी के अलग कोड

Credit: AI image 

Error Code के बारे में आप जानते हैं, तो मैकेनिक आपसे झूठ बोलकर एक्स्ट्रा रुपये नहीं ठग सकेंगे. आमतौर पर मैकेनिक गैर जूरूरी आइटम को खराब बताकर एक्स्ट्रा रुपये ठग लेते हैं. 

मैकेनिक नहीं लगा पाएंगे चूना

Credit: AI image 

Error Code से AC की प्रोब्लम का पता कर सकते हैं. छोटी-मोटी प्रोब्लम होने पर आप उसे खुद भी ठीक कर सकते हैं. 

खुद भी कर सकते हैं ठीक 

Credit: AI image