25 July 2025
Photo: AI Generated
Air Conditioner (AC) का यूज करने वाले अधिकतर लोगों को ज्यादा बिजली के बिल की चिंता सताती है. आज आपको इसको लेकर एक खास जानकारी देने जा रहे हैं.
Photo: AI Generated
आज बताने जा रहे हैं कि एक एक Air conditioner को यूज करने के बाद बिजली के बिल में मंथली कितने रुपये का इजाफा होता है.
Photo: AI Generated
Air Conditioner चलाने के बाद उसकी वजह से आने वाले बिल को बड़ी ही आसानी से कैलकुलेट किया जा सकता है. आइए इसका फॉर्मुला आपको बता देते हैं.
Photo: AI Generated
एयर कंडिशनर चलाने के बाद बिजली के बिल के बिल को आप खुद भी कैलकुलेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 4 बातों की जानकारी होनी चाहिए.
Photo: AI Generated
इसके लिए यूजर्स को Power (kW) AC Ton Size × Hours/day × Days/month × Cost per unit से हिसाब लगाना होगा.
Photo: AI Generated
अगर आपके घर में 1.5 Ton का AC है और आप उसे 4 घंटे यूज करते हैं और प्रति यूनिट का चार्ज पता है. तो 30 दिन की खपत निकालना आसान है. इनको 1.5 × 4 × 30 × ₹7 को कैलकुलेट करना होगा.
Photo: AI Generated
5 Star AC होने की स्थिति में मंथली बिजली की खपत कम भी हो सकती है. 3 Star AC होने की कंडिशन में बिल बढ़ भी सकती है.
Photo: AI Generated
बाजार में AC के ढेरों टाइप हैं, जैसे 3Star, 5Star, इनवर्टर AC, नॉन इनवर्टर AC आदि और कनवर्टेबल आदि के नाम शामिल हैं.
Photo: AI Generated
AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए और बिजली खपत को कम करने के लिए जरूरी है कि आप रूम को बंद करके रखें.
Photo: AI Generated
AC Rooms के अंदर आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे ओवेन, टोस्टर आदि का यूज ना करें. ये कूलिंग को प्रभावित करेंगे और रूम देर से ठंडा होगा. AC को ज्यादा देर तक काम करना पड़ेगा.
Photo: AI Generated