AI से बदली आवाज, बेटी बनकर लगाया 12.5 लाख का चूना, ऐसी कॉल आए तो क्या करें?

23 July 2025

Photo: AI Generated

साइबर ठगी का एक अनोखा केस सामने आया है, जहां साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से एक मां को शिकार बनाया है. आइये जानते हैं. 

AI से साइबर ठगी 

Photo: AI Generated

दरअसल, फ्लोरिडा में रहने वाली शैरन ब्राइटवेल के साथ 15 हजार अमेरिकी डॉलर की ठगी की गई है. भारतीय करेंसी में यह 12.5 लाख रुपये होती है. 

महिला से मांगे 12.5 लाख रुपये 

Photo: AI Generated

यहां हम आपको बता देते हैं कि साइबर क्रिमिनल्स ने AI Voice Cloning का यूज करके महिला को धोखा दिया. इसके बाद गिरफ्तारी का झूठ कहकर 12.5 लाख रुपये उड़ा लिए. 

AI से बनाई Voice Cloning

Photo: AI Generated

दरअसल, 9 जुलाई को विक्टिम महिला शैरन के पास कॉल आया है, जिसका नंबर उनकी बेटी के नंबर से मिलता जुलता था. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

पहले आया एक कॉल 

Photo: AI Generated

विक्टिम महिला को फोन पर आवाज अपनी बेटी की सुनाई दी, जो काफी परेशान और घबराई हुईं थी. 

बेटी परेशान और घबहाई दिखी

Photo: AI Generated

इसके बाद विक्टिम महिला को बताया कि उनकी बेटी से एक्सीडेंट हो गया है. वे एक प्रेग्नेंट महिला से टकरा गई. 

बेटी से हुआ एक्सीडेंट 

Photo: AI Generated

कुछ देर विक्टिम महिला को बताया गया है कि वह वकील है और उनकी बेटी की जमानत के लिए 15 हजार अमेरिकी डॉलर (12.5 लाख) की जरूरत है. इसके बाद घबराहट में शैरन ने ये रकम उनको दे दी.

15 हजार डॉलर की जरूरत

Photo: AI Generated

कुछ समय के बाद विक्टिम महिला को एक और कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि जिस प्रेग्नेंट महिला का एक्सीडेंट हुआ था, उसने अपना बच्चा गवा दिया है. इसके बाद उसके लिए 25 लाख रुपये की डिमांड कर दी. 

फिर आया एक और कॉल  

Photo: AI Generated

इसके बाद विक्टिम के परिवार के अन्य मेंबर्स को इस पूरे मामले की जानकारी मिली. फिर उन्होंने विक्टिम महिला की बेटी के असली नंबर पर कॉल किया. 

अन्य सदस्यों को दी जानकारी 

Photo: AI Generated

कॉल करने के बाद पता चला कि उनकी बेटी पूरी तरह से सेफ है और वह ऑफिस में काम कर रही है. यह सुनकर उनके परिवार को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हुई हैं.

बेटी ऑफिस में थी

Photo: AI Generated

साइबर क्रिमिनल्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टेक्नोलॉजी का यूज करके किसी शख्स की आवाज को कॉपी करते हैं.इसमें AI Voice Cloning यूज किया जाता है. ऐसे में दोनों की आवाज में फर्क करना बहुत ही मुश्किल है. 

AI Voice Clone क्या है? 

Photo: AI Generated

AI Voice Clone के तहत होने वाले स्कैम्स से बचाव के लिए जरूरी है कि आप हमेशा उस शख्स के असली नंबर पर कॉल करें. कॉल करने के लिए दूसरे किसी शख्स का फोन यूज कर सकते हैं. 

ऐसे रखें खुद को सेफ

Photo: AI Generated