वॉयस चेंजर से बदली आवाज, लड़की बन ठग लिए 2.63 करोड़, ऐसे हुआ खुलासा 

14 April 2025

Credit: AI Image

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां एक आरोपियों ने वॉयस चेंजर की मदद से आवाज बदली. इसके बाद अमेरिका में रहने वाले एक NRI से बातचीत की. आखिर में उसको 2.63 करोड़ का चूना लगा दिया. 

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

दरअसल, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले एक IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर NRI से शादी के नाम पर इंदौर के भाई-बहन ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली गई.  

भाई-बहन ने रची साजिश

Credit: AI Image

साइबर ठगी के इस केस को भाई-बहन विशाल जैसवानी और सिमरन जेसबानी ने बड़े ही शातिर ढंग से अंजाम दिया. ये जानकारी रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने दी है.

चालाकी से दिया अंजाम

Credit: AI Image

विशाल ने इंदौर की मॉडल के नाम का इस्तेमाल करते मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर एक प्रोफाइल बनाई. उस प्रोफाइल में एक लड़की की फोटो लगाई. 

मेट्रोमोनियल पर प्रोफाइल बनाई 

Credit: AI Image

इसके कुछ समय बात ही NRI व्यंकटेश से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बातचीत होने लगी. इस दौरान उन्होंने एक चाल रची और शादी के लिए रिश्ता तय कर लिया. 

NRI से हुई बातचीत 

Credit: AI Image

वॉयस चेंजर ऐप या सॉफ्टवेयर की मदद से कोई भी शख्स अपनी आवाज को बदल सकता है. यहां लड़का अपनी आवाज को लड़की की आवाज में बदल सकता है. 

क्या होता है वॉयस चेंजर?

Credit: AI Image

इसके बाद आरोपी ने शादी की तैयारी के नाम और कर्जा उतारने के नाम विक्टिम से 2.68 करोड़ रुपये ठग लिए. विक्टिम ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन में यह रकम भेजी है.

2.68 करोड़ रुपये ठगे 

Credit: AI Image

एक दिन बातों -बातों में वीडियो कॉल लग गई और फोन पर सामने पुरुष को बातचीत करते देख व्यंकटेश चौंक गया. ऐसे साइबर ठगी का खुलासा हुआ. 

कब हुआ खुलासा? 

Credit: AI Image

व्यंकटेश ने इंदौर पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. 

दर्ज कराई FIR

Credit: AI Image

इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला वर्षा जैसवानी को इंदौर से और धोखाधड़ी में शामिल उसके भाई विशाल जैसवानी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. 

आरोपी को गिरफ्तार किया

Credit: AI Image