तैयार हुआ नया AI tool
Artificial intelligence (AI) हर एक क्षेत्र में अपनी पहुंच बना रहा है. जहां हाल ही ChatGPT और midjourney जैसे प्लेटफॉर्म की मदद से यूजर्स लेटर लिखने से फोटो तक बना सकते हैं.
दरअसल, साइंटिस्ट ने AI Tools तैयार किया है, जो अलग-अलग हेल्थ कंडिशन का इलाज और उनका अनुमान लगाने में मदद करेगा.
इस नए AI टूल का नाम RETFound रखा है और यह आंख की रेटिना स्कैन करके, उसका एनालाइज करेगी. साथ ही इलाज करने में भी मदद करेगा.
RETFound को ऐसे ट्रेन किया है कि वह ऑटोमैटिक काम कर सकेगा. इस AI को ट्रेन करने के लिए 16 लाख रेटिना के डेटा का इस्तेमाल किया है.
न्यू AI Tools की मदद से सिस्टम हार्ट अटैक आने की संभावना को भी बता सकेगा. साथ ही यह उसे जल्द ठीक करने में मदद करेगा.
RETFound की मदद से हार्ट अटैक के अलावा पार्किंसन और अन्य बीमारियों को ठीक करने में मदद करेगा. पार्किंसन रोग एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जो मस्तिष्क के एक हिस्से में तंत्रिका कोशिकाओं को प्रभावित करता है.
RETFound में रेटिना स्कैन करके इंसान की हेल्थ जानकारी मिलेगी, इसमें हार्ट संबंधित डिटेल्स भी होगी. रेटिना में रक्त की छोटी वाहिकाओं को स्कैन कर, उससे शरीर के स्वास्थ्य का आकलन किया जा सकता है.
ChatGPT की तरह ही RETFound काम करेगा. दरअसल, ChatGPT कोई भी आर्टिकल लिखने में आगे के शब्दों का सजेशन देता है और बताता है कि यह ठीक है या नहीं. वैसे ही RETFound भी बताएगा कि रेटिना कैसी है और उसमें क्या मिसिंग है.
RETFound AI की मदद से यूजर्स हाई ब्लड प्रेशर की भी जानकारी दे सकता है. यह जानकारी हमें नेचर डॉट कॉम से मिली, जो एक अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक जर्नल है.