ऐसे दिख रहे सीता-राम और रावण के किरदार
आदिपुरुष... शुक्रवार को रिलीज हुई ये फिल्म कमाई भी कर रही है और ट्रोल भी हो रही है. ट्रोल होने की वजह मूवी के तमाम किरदार का लुक है, जो लोगों को खासा पसंद नहीं आ रहा है.
बात चाहे आदिपुरुष के श्री राम की हो या फिर रावण की. यूजर्स सोशल मीडिया पर कई क्लिप शेयर करके मूवी के VFX की आलोचना कर रहे हैं.
ऐसे में सोशल मीडिया ना सिर्फ ट्रोलर्स से भरा पड़ा है. बल्कि कुछ लोग आदिपुरुष की कास्ट के लुक को रिक्रिएट कर रहे हैं. इसमें यूजर्स ने AI की मदद ली है.
Midjourney एक पॉपुलर AI बेस्ड इमेज जनरेटर है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इसमें स्टारकास्ट को चेंज नहीं किया गया है.
बल्कि उनके लुक को रिक्रिएट किया गया है. इसमें भगवान राम का किरदार निभाने वाले प्रभास को नया लुक दिया गया है. वहीं कृति सेनन के लुक को भी रिक्रिएट किया गया है.
यहां तक की मूवी में रावण के जिस पर लुक पर कई लोग सवाल कर रहे हैं. वहीं AI ने रावण के लुक में सैफ अली खान को नया लुक दिया है.
इस मूवी को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, लेकिन VFX की क्वालिटी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. खैर AI की बनाई ये तस्वीरें बेहद आकर्षक हैं.
Reddit और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर ये फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही फोटोज बनाने वाले AI बॉट्स चर्चा में बने हुए हैं.
किसी भी मौके पर यूजर्स इन बॉट्स की मदद से कुछ तस्वीरें क्रिएट कर रहे हैं, जो बेहद दिलचस्प लग रही हैं. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप, मार्क जकरबर्ग और दूसरे सेलिब्रिटीज की भी फोटो क्रिएट की जा चुकी है.