AI का इस्तेमाल तमाम सेक्टर्स में किया जा रहा है, लेकिन क्या ये भविष्यवाणी कर सकता है. अब तक AI कई तरह के प्रेडिक्शन कर चुका है, लेकिन इनमें कोई भी महत्वपूर्ण नहीं है.
अब AI की भविष्यवाणी का नया मामला सामने आया है. ये टूल लोगों की लाइफ के बारे में भविष्यवाणी कर सकता है. AI बता सकता है कि किसी की मौत कब होगी.
हालांकि, इस टूल को हमने खुद इस्तेमाल नहीं किया है. New York Post ने अपनी रिपोर्ट में ऐसे एक AI टूल की जानकारी दी है, जो लोगों की मौत को प्रेडिक्ट कर सकता है.
इस टूल को Sune Lehmann ने डेवलप किया है, जो डेनमार्क की टेक्निकल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. ये टूल किसी शख्स की लाइफ के विभिन्न पहलुओं के आधार पर भविष्यवाणी करता है.
इसके लिए टूल इनकम, प्रोफेशन, कहां के रहने वाले हैं और हेल्थ हिस्ट्री की मदद लेता है. रिपोर्ट की मानें तो life2vec 78 फीसदी तक सही भविष्यवाणी कर सकता है.
जहां ChatGPT का इस्तेमाल लोग जॉब सर्च या फैशन में कर रहे हैं. वहीं life2vec का फोकस थोड़ा अलग है. ये टूल किसी की लाइफ की डिटेल्स को फोरकास्ट कर सकता है.
इसकी मदद से सिर्फ मौत का ही नहीं बल्कि पर्सनालिटी और रिलोकेशन जैसे फैसलों पर भी ये टूल आपकी मदद कर सकता है. Lehmann की टीम ने 60 लाख लोगों पर ये रिसर्च की है.
इस टूल की मदद से आप किसी की उम्र का पता लगा सकते हैं. यानी कोई कब तक जिंदा रहेगा. हालांकि, ये टूल इंडीविजुअल या कॉर्पोरेशन के लिए उपलब्ध नहीं है.
Lehmann की टीम इस टूल पर और काम कर रही है, जिससे इसे लोगों की लाइफ को बेहतर बनाने में इस्तेमाल किया जा सके.