5,000 रुपये का 5G स्मार्टफोन, भारत में कल होगी Ai+ ब्रांड की एंट्री, ये होंगे फीचर्स

7 July 2025

Credit: Flipkart

भारत में कल यानी 8 जुलाई को एक नया ब्रांड एंट्री करने जा रहा है. इसका नाम Ai+ होगा. यह ब्रांड दो सस्ते हैंडसेट ला रहा है.

आ रहा नया ब्रांड 

Credit: Flipkart

ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर  Ai+ के हैंडसेट लिस्टेड हैं, जहां बताया है कि यह फोन 8 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे लॉन्चिंग होगी.

कल होगी लॉन्चिंग

Credit: Flipkart

Ai+ भारत में दो हैंडसेट को लॉन्च करने जा रहा है, जिनमें एक का नाम Ai+ Plus होगा. वहीं दूसरे हैंडसेट का नाम Ai+ Nova 5G होगा. 

दो स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

Credit: Flipkart

Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स से पता चलता है कि Plus हैंडसेट की शुरुआती कीमत 5 हजार रुपये होगी. दोनों ही हैंडसेट की कुछ डिटेल्स को कंफर्म किया जा चुका है. 

इतनी है शुरुआती कीमत

Credit: Flipkart

Ai+ Plus में डुअल रियर कैमरा होगा, जिसकी जानकारी Flipkart पर लिस्टेड है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है.

Ai+ Plus का कैमरा 

Credit: Flipkart

Ai+ Plus को 5 कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Ai+ Plus के अन्य फीचर्स 

Credit: Flipkart

दोनों ही वेरिएंट में एक जैसा कैमरा, बैटरी और 1TB तक की स्टोरेज देखने को मिल सकती है. बाकी इसके बारे में फुल डिटेल्स लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी.

Plus और Nova 5G वेरिएंट

Credit: Flipkart

Ai+ के Nova 5G में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो AI सपोर्ट के साथ आता है. 

मिलेगा Ai Camera

Credit: Flipkart

AI+ ब्रांड के दोनों ही हैंडसेट NxtQuantum OS पर काम करेंगे, जो Android 15 बेस्ड होगा. ये डिवाइस Bloatware-Free होंगे. इसमें कई AI फीचर्स भी मिलेंगे. 

Android 15 पर करेगा काम 

Credit: Flipkart

Ai+ असल में NxtQuantum Shift Technologies कंपनी के तहत काम करेगी. इस कंपनी के फाउंडर और CEO माधव सेठ हैं.

ये है कंपनी का नाम 

Credit: Flipkart