AI ने अब मॉडलिंग की दुनिया में दस्तक दी है, अब इस AI मॉडल को काम भी मिलने शुरू हो गए हैं. इस AI मॉडल का नाम ऐटाना लोपेज़ है.
ऐटाना लोपेज़ नाम की AI मॉडल को इंडस्ट्री में काम मिलना शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल हर महीने करीब 10 हजार यूरो तक कमाती है. भारतीय करेंसी में यह करीब 9 लाख रुपये होते है.
दरअसल, यह AI मॉडल लुक वाइज 25 साल की लगती हैं. इसके पिंक हेयर सभी का ध्यान आकर्षित करते हैं. इस मॉडल को रूबेन क्रूज ने डेवलप किया है.
बार्सिलोना की एक मॉडलिंग एजेंसी ने उस टाइम सभी को हैरान कर दिया है, जब उसने अपने AI इंनफ्लुएंसर से ऐटाना लोपेज़ से पर्दा उठाया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस AI मॉडल को तैयार करने के पीछे की वजह रियल मॉडल के नखरे हैं. दरअसल, रियल मॉडल टाइम, रुपये की डिमांड के साथ अलग-अलग तरह की फरमाइश करते हैं.
रूबेन क्रूज ने बताया है कि वह AI की मदद से रियल मॉडल पर निर्भरता को कम करना चाहते हैं. मॉडल्स के बिज़ी शेड्यूल के चलते कई एजेंसियों के प्रोजेक्ट लटके हैं और कुछ कैंसिल हो चुके हैं.
यह AI मॉडल इंस्टाग्राम पर मौजूद है और इसे 1 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर हैं. इस अकाउंट पर अभी तक 58 फोटो पोस्ट हैं.
रूबेन क्रूज ने बताया है कि वह अन्य मॉडल्स को लेकर भी काम कर रहे हैं. ऐटाना लोपेज़ AI मॉडल काफी सफल रहा है.
दरअसल, सिर्फ मॉडलिंग तक AI सीमित नहीं है, बल्कि आजकल वीडियो जनरेटिंग से लेकर टैक्स्ट जनरेट करने तक में AI का यूज़ हो रहा है.
हालांकि समाज में एक वर्ग ऐसा भी है, जो लगातार यह आवाज उठा रहा है कि AI की वजह से कई लोगों की नौकरी जा सकती है. वहीं कई लोग इसके सपोर्ट में हैं. सपोर्टर कह चुके हैं कि इससे काम करने का तरीका बदलेगा.