Ravan Midjourney 1

Adipurush के रावण से कई गुना बेहतर!

AT SVG latest 1

AI ने बनाई सैफ अली खान की फोटो

20 June 2023

Aajtak.in

saif adipurush one one 41 1

Adipurush का पहला टीजर आने के बाद से ही फिल्म को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. पिछले हफ्ते रिलीज होने के बाद से फिल्म सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है. 

टीजर से रिलीज तक 

saif ali khan adipurush movie

यूजर्स फिल्म के डायलॉग और कई सीन्स को लेकर सवाल उठा रहे हैं. चाहें रावण के लुक की बात हो या फिर हनुमान जी के लिए डायलॉग्स की. आदिपुरुष से बहुत से लोगों को शिकायत है.

लुक्स से डायलॉग तक

Ravan Midjourney 3

ऐसे में लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी, बल्कि उन्होंने तमाम कैरेक्टर्स को AI की मदद से रिक्रिएट किया है. ऐसा ही एक कैरेक्टर रावण का है, जिसे सैफ अली खान ने प्ले किया है. 

रिक्रिएट हुआ रावण

कई यूजर्स मूवी में दिखाए गए रावण के लुक से खुश नहीं हैं. ऐसे में वो AI Bots की मदद से रावण की नई तस्वीरें क्रिएट कर रहे हैं, जो काफी आकर्षक हैं. 

आकर्षक हैं फोटोज

ऐसे एक इंस्टग्राम यूजर Sahixd ने सैफ अली खान के रावण को नया लुक दिया है. यूजर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग इन तस्वीरों की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

हो रही तारीफ

दरअसल, इस साल की शुरुआत से ही इमेज जनरेट करने वाले AI बॉट्स चर्चा में हैं. ये बॉट्स अपनी क्वालिटी को लेकर खूब पसंद किए जा रहे हैं. 

चर्चा में हैं बॉट्स

ऐसा ही एक बॉट Midjourney है. इस बॉट की मदद से लोग तमाम तरह की तस्वीरें क्रिएट कर पा रहे हैं. ये तस्वीरें इतनी शानदार हैं कि लोग असली नकली का फर्क भी कर पा रहे हैं. 

Midjourney का कमाल

रावण की इन तस्वीरों में सैफ अली खान का लुक कई यूजर्स को मूवी के लुक के मुकाबले कई गुना बेहतर लग रहा है. Midjourney इस तरह के टास्क बड़ी ही आसानी से कर सकता है. 

मूवी से बेहतर AI का रावण 

इस बॉट को यूज करने के लिए आपको Discord पर जाना होगा. अब इसकी सर्विस सब्सक्रिप्शन बेस्ड है. कंपनी 10 डॉलर से 30 डॉलर तक के सब्सक्रिप्शन बेच रही है.

लेना होगा सब्सक्रिप्शन