By: Aajtak.in
इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. ChatGPT से लेकर Midjourney तक का लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें Midjourney तेजी से पॉपुलर हो रहा है.
चूंकि ये AI बॉट किसी भी टॉपिक पर तस्वीरें क्रिएट कर सकता है. इसलिए लोग इसे खूब इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे अजब-गजब डिमांड कर रहे हैं.
इस पर कुछ चैट्स पब्लिक में मौजूद हैं, जिसमें हमने देखा कि लोग बॉट्स से क्या-क्या बनवा रहे हैं. मुंबई को लेकर लोगों ने तमाम तरह के सवाल AI बॉट्स से किए हैं.
लोगों ने मुंबई को Vancouver के साथ फ्यूज करके तस्वीर बनाने की डिमांड की है. Vancouver कनाडा का एक शहर है. AI ने इन दोनों की कुछ बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं.
इसी तरह से Midjourney ने मुंबई के पोर्ट पर बारिश और बिजली कड़कने की भी फोटो क्रिएट की है. ये तस्वीर भी लोगों की डिमांड पर ही बनाई गई है.
वहीं मुंबई के सड़कों पर स्केट करते हुए एक बुजुर्ग की भी तस्वीर AI बॉट ने बनाई है. मिडजर्नी की बनाई ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
वैसे इन तस्वीरों को AI ने इंटरनेट पर मौजूद जानकारी, अपनी काबिलियत और यूजर्स के कमांड की मदद से बनाया है. मगर AI की बनाई सभी तस्वीरें इतनी शानदार नहीं होती हैं.
ये टूल ठीक वैसे ही काम करता है, जैसे एक पेटिंग ब्रश. यानी अगर आपके हाथ में सिर्फ पेंटिंग ब्रश आ जाए, तो आप शानदार पेंटर नहीं बन जाएंगे.
बल्कि इस पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल करके आपने कैसी तस्वीर बनाई है, इससे तय होगा कि आप पेंटर हैं या नहीं. कई लोगों के कमांड इतने कन्यूज करने वाले होते हैं कि AI अजीब तस्वीरें बना देता है.