AI से लोग कर रहे अजब-गजब डिमांड, मुंबई को लेकर देखिए क्या-क्या बनाया

AI से लोग कर रहे अजब-गजब डिमांड, मुंबई को लेकर देखिए क्या-क्या बनाया

By: Aajtak.in

इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. ChatGPT से लेकर Midjourney तक का लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें Midjourney तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

चर्चा में हैं AI बॉट्स

चूंकि ये AI बॉट किसी भी टॉपिक पर तस्वीरें क्रिएट कर सकता है. इसलिए लोग इसे खूब इस्तेमाल कर रहे हैं और इससे अजब-गजब डिमांड कर रहे हैं.

Midjourney यूज कर रहे लोग

इस पर कुछ चैट्स पब्लिक में मौजूद हैं, जिसमें हमने देखा कि लोग बॉट्स से क्या-क्या बनवा रहे हैं. मुंबई को लेकर लोगों ने तमाम तरह के सवाल AI बॉट्स से किए हैं.

मुंबई को लेकर तमाम सवाल

लोगों ने मुंबई को Vancouver के साथ फ्यूज करके तस्वीर बनाने की डिमांड की है. Vancouver कनाडा का एक शहर है. AI ने इन दोनों की कुछ बेहतरीन तस्वीरें बनाई हैं.

मुंबई में कनाडा फ्लेवर

इसी तरह से Midjourney ने मुंबई के पोर्ट पर बारिश और बिजली कड़कने की भी फोटो क्रिएट की है. ये तस्वीर भी लोगों की डिमांड पर ही बनाई गई है.

बारिश और बिजली

वहीं मुंबई के सड़कों पर स्केट करते हुए एक बुजुर्ग की भी तस्वीर AI बॉट ने बनाई है. मिडजर्नी की बनाई ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.

स्केट करते बुजुर्ग

वैसे इन तस्वीरों को AI ने इंटरनेट पर मौजूद जानकारी, अपनी काबिलियत और यूजर्स के कमांड की मदद से बनाया है. मगर AI की बनाई सभी तस्वीरें इतनी शानदार नहीं होती हैं.

यूजर्स की डिमांड पर बनी फोटो

ये टूल ठीक वैसे ही काम करता है, जैसे एक पेटिंग ब्रश. यानी अगर आपके हाथ में सिर्फ पेंटिंग ब्रश आ जाए, तो आप शानदार पेंटर नहीं बन जाएंगे.

पेंटिंग और ब्रश

बल्कि इस पेंटिंग ब्रश का इस्तेमाल करके आपने कैसी तस्वीर बनाई है, इससे तय होगा कि आप पेंटर हैं या नहीं. कई लोगों के कमांड इतने कन्यूज करने वाले होते हैं कि AI अजीब तस्वीरें बना देता है.

यूज करने का तरीका बनाता है खास