By: Aajtak.in
पिछले कुछ वक्त से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले बॉट्स चर्चा में हैं. खासकर ChatGPT, Midjourney और दूसरे बॉट्स चर्चा में हैं.
मिडजर्नी की बात करें तो ये बॉट् किसी टॉपिक पर तस्वीर क्रिएट कर सकता है. इसकी बनाई तस्वीरें बहुत ज्यादा चर्चा में हैं.
ऐसी ही कुछ तस्वीरें दुनिया के अरबपतियों की है. हालांकि, तस्वीरों में अरबपतियों को गरीब दिखाया गया है.
वैसे तो ये तस्वीरें फेक हैं, लेकिन इन्हें देखकर शायद आप इसका अंदाजा नहीं लगा पाएं. इन फोटोज को Gokul Pilla ने क्रिएट किया है.
वैसे तो ये तस्वीरें फेक हैं, लेकिन इन्हें देखकर शायद आप इसका अंदाजा नहीं लगा पाएं. इन फोटोज को Gokul Pilla ने क्रिएट किया है.
Gokul Pilla ने मिडजर्नी का इस्तेमाल करके दुनिया के अमीरों की कुछ तस्वीरें बनाई हैं. ये तस्वीरें इन अरबपतियों के गरीब होने की कल्पना का रिजल्ट हैं.
इस लिस्ट में मार्क जकरबर्ग, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और दूसरे लोग शामिल हैं. तस्वीरों में आप इन लोगों को गरीबी की हालत में देख सकते हैं.
इस लिस्ट में मार्क जकरबर्ग, जेफ बेजोस, बिल गेट्स और दूसरे लोग शामिल हैं. तस्वीरों में आप इन लोगों को गरीबी की हालत में देख सकते हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब AI की बनाई तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हैं. इससे पहले भी मार्क जकरबर्ग, एलॉन मस्क और कुछ अन्य लोगों की तस्वीरें वायरल हुई थी.
इंडिया टूडे ने भी ऐसी कुछ तस्वीरें क्रिएट कराई थी. मार्क जकरबर्ग की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें उन्हें फैशन शो में वॉक करते हुए दिखाया गया था. ये तस्वीरें भी AI ने क्रिएट की थी.
इस तरह के बॉट्स को लेकर एक चिंता फेक न्यूज के फैलने की भी है. इनकी मदद से लोग कई फेक फोटोज बना सकते हैं, जो सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैला सकती हैं.