AI ने बनाया लुक
AI की चर्चा आजकल हर जगह है और इसके द्वारा बनाई जाने वाली कुछ फोटो तो काफी वायरल भी हुई हैं. आज आपको ऐसी ही आकर्षक फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें Game of Thrones को इंडियन लुक दिया है.
दरअसल, AI द्वारा बनाई गई फोटो में इन सभी किरदार को ऐसे दिखाया है कि अगर यह किसी इंडियन वेडिंग में शामिल होते हैं, तो भारतीय पारंपरिक कपड़े पहनते तो कैसे लगते? ये फोटो इंस्टा के @wild.trance नाम के यूजर्स के साथ शेयर किया.
हॉलिवुड अभिनेता Kit Harington ने गेम ऑफ थ्रोन्स में Jon Snow का किरदार निभाया है. AI द्वारा तैयार फोटो में यह अभिनेता एक भारतीय शादी में भारतीय पारंपरिक कपड़े पहनकर डांस करते नजर आए हैं.
Emilia Clarke ने Queen Daenerys Targaryen-Khaleesi का किरदार निभाया है. इस AI इमेज में वे एक भारतीय शादी में डांस करती नजर आ रही हैं. इसमें वह भारी ज्वैलरी में भी नजर आई है.
गेम ऑफ थ्रोन्स में काम करने वाले Peter Dingklage को भी भारतीय वेशभूषा में दिखाया है. इस फोटो में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Jason Momoa ने गेम थ्रोन्स में Khal Drogo का किरदार निभाया है. AI द्वारा तैयार की गई फोटो में वे एक बारात में नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वे शेरवानी के साथ माला पहने हुए हैं.
Sansa Stark, नॉर्थ की क्वीन हैं. इनका असली नाम शोफिया टर्नर हैं. यह एक शादी में खुश नजर आ रही हैं. यह फोटो AI द्वारा तैयार की गई है.
Arya Stark का किरदार Maisie Williams ने निभाया है. फिल्म में वह Sansa Stark की छोटी बहन हैं. AI ने उनकी फोटो भी दिखाई है.
Lord Eddard Stark या Ned Stark का किरदरान Sean Bean ने निभाया है. AI द्वारा तैयार की गई फोटो में वह पिंक शेरवानी में नजर आए हैं.
Petyer Baelish, को लिटर फिंगर के नाम से जाना जाता है. यह किरदार Aidan Gillen ने निभाया है. AI द्वारा तैयार फोटो में वह रेड और गोल्डन शेरवानी में नजर आ रहे हैं.