AI ने बनाई इमेज
Captain Marvel फिल्म बहुत से लोगों को पसंद आती है. बिजनेस टुडे ने AI आर्टिस्ट गोकुल पिल्लई द्वारा तैयार कुछ इमेज को लिया है, जिसमें इंडियन एक्ट्रेस पर Captain Marvel लुक दिखाया है.
कैटरीना कैफ का यह कैप्टन मार्वेल वाला लुक है. कैट जल्द ही टाइगर 3 फिल्म में नजर आएंगी.
कंगना रनौत का लुक कैप्टन मार्वेल के स्टाइल में दिखाने कोशिश की है. वह तनु वेड्स मनू रिटर्न के सीक्वेल में नजर आएंगी.
तापसी पन्नू का यह लुक भी AI आर्टिस्ट ने तैयार किया है. इसमें वह कैप्टन मार्वेल लुक में नजर आई हैं.
साउथ इंडिया फिल्मों में नजर आने वाली नयनतारा का भी AI इमेज बनाया है. इसमें वह कैप्टन मार्वेल के लुक में दिख रही हैं.
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काजल अग्रवाल एक बड़ा नाम हैं. उन्हें भी कैप्टन मार्वेल के लुक में दिखाया है.
हिन्दी सिनेमा की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भी कैप्टन मार्वेल के लुक में दिखाने की कोशिश की है.
रश्मिका मंदाना को पुष्पा फिल्म से काफी लोकप्रियता मिली है. अब उनका कैप्टन मार्वेल का लुक दिखाया गया है.
अभिनेत्री सामथा का भी कैप्टन मार्वेल वाला लुक दिखाया गया है. इसे भी AI आर्टिस्ट गोकुल पिल्लई ने तैयार की है.
कल्याणी प्रियदर्शन का भी कैप्टन मार्वेल का लुक सामने आया है. ये सभी फोटो AI द्वारा तैयार की हैं.