फेमस हॉलीवुड मूवी में अगर होते साउथ के स्टार, तो कैसा होता लुक?

  AI ने बनाई इमेज

04 July 2023

Aajtak.in

AI द्वारा तैयार की गई इमेज आजकल इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं. अब कुछ नई फोटो सामने आई हैं, जिनमें साउथ स्टार का हॉलिवुड लुक दिखाया है.

AI से बनी फोटो वायरल

जूनियर NTR को हाल ही में RRR फिल्म में देखा जा चुका है, जो अपने गाने के लिए ऑस्कर जीत चुकी है. अब इनको गेम ऑफ थ्रोन के जॉन स्नो लुक में दिखाया है.

Jon Snow का किरदार 

सुपर स्टार चिंरजीवी को वॉल्टर वीरय्या में देखा जा चुका है. अब AI ने उनकी इमेज बनाई है, जिसमें उन्हें मैड मैक्स फिल्म के किरदार में दिखाया है. 

Mad Max के लुक में चिरंजीवी

पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के मुख्य किरदार कैप्टन जैक सभी को याद होगा. इसमें अगर किसी साउथ के स्टार को लेते तो यश उसमें फिट हो सकते थे. हाल ही में उन्हें KGF के लिए लोकप्रियता मिली है.

पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने कई अलग-अलग तरह के रोल अदा किए हैं. AI ने बताया है कि वे Resident Evil 4 के लिए फिट हो सकती हैं. 

Resident Evil 4

साउथ फिल्म की अभिनेत्री नयनतारा को एक एक्शन फिल्म Tom Raider के लिए परफेक्ट बताया है. ओरिजनल फिल्म में यह किरदार एंजलिना जोली ने निभाया था.

Tom Raider 

Gladiator फिल्म की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. अगर इसमें किसी साउथ के स्टार को लिया जाता है तो AI ने बताया कि इसमें  ममूटी सूट करेंगे.

Gladiator में ममूटी 

indiana jones के किरदार के लिए साउथ हीरो किच्चा सुदीप का सजेशन दिया है और उनका लुक भी दिखाया है.

Indiana jones

हॉलीवुड फिल्म 300 एक लोकप्रिय फिल्म है. इस फिल्म के लिए धनुष के लुक का सजेशन दिया है. 

धनुष का लुक