ChatGPT पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ है. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही दूसरे AI प्लेटफॉर्म्स भी तेजी से पॉपुलर होने लगे. पॉपुलर AI टूल्स की लिस्ट में कई नाम शामिल हैं.
इस लिस्ट में ChatGPT और Midjourney टॉप पर हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स अलग-अलग काम में इस्तेमाल होते हैं. ChatGPT का यूज राइटिंग, किसी विषय की जानकारी समेत तमाम काम में होता है.
वहीं Midjourney का यूज तस्वीरों को क्रिएट करने के लिए किया जाता है. इसकी मदद से आप आसानी से किसी कल्पना को तस्वीर में बदल सकते हैं.
इसके लिए आपको Midjourney पर अकाउंट क्रिएट करना होता है. Midjourney यूज करने के लिए आपको Discord पर अकाउंट बनाना होगा और फिर मिडजर्नी पर चैनल क्रिएट करना होगा.
मिडजर्नी से जुड़ने के बाद आपको इसे यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की जरूरत होगी. पहले कंपनी फ्री ट्रायल ऑफर कर रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
कंपनी चार प्लान- बेसिक, स्टैंडर्ड, प्रो और मेगा ऑफर करती है. इनका मंथली चार्ज क्रमशः 10 डॉलर, 30 डॉलर, 60 डॉलर और 120 डॉलर है.
वहीं ऐनुअल प्लान की बात करें, तो बेसिक प्लान की कीमत 96 डॉलर, स्टैंडर्ड प्लान 288 डॉलर, प्रो प्लान 576 डॉलर और मेटा प्लान 1152 डॉलर का है.
इन सभी प्लान्स में यूजर्स को अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं. बेसिक प्लान में आपको कुल 3.3 घंटे हर महीने मिलते हैं. वहीं स्टैंडर्ड प्लान में 15 घंटे प्रति महीने का GPU टाइम मिलेगा.
प्रो प्लान में 30 घंटे का मंथली GPU टाइम जबकि मेगा प्लान में 60 घंटे का मंथली टाइम मिलता है. GPU (Graphics Processing Unit) को आसान भाषा में आप तस्वीर बनने का वक्त समझ सकते हैं.