तो कैसी ड्रेस पहनते लोग?
Marvel द्वारा तैयार की गई फिल्म दुनिया भर में लोकप्रिय हैं. इसमें Avengers, Iron Man सीरीज, कैप्टन अमेरिका और थोर जैसी फिल्म के नाम शामिल हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर Marvel स्टूडियो फिल्म बनाने की जगह डिजाइनर क्लॉथ तैयार करता तो मॉडल कैसे लगते?
दरअसल, AI द्वारा कुछ इमेज तैयार की है, जिनको लेकर बताया है कि अगर मार्वेल फिल्म बनाने की जगह लग्जरी क्लॉथ बनाता, तो मॉडल कुछ ऐसे नजर आते.
इंस्टाग्राम यूजर्स मनोज ओमरे ने AI द्वारा कुछ फोटो जनरेट की हैं और उन्हें पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि अगर मार्वेल बनाती लग्जरी क्लॉथ. इसके बाद स्टार के फोटो पोस्ट किए.
पोस्ट में पहली फोटो स्पाइडर मैन के कॉस्ट्यूम की है. इसमें स्पाइडर मैन के मास्क के साथ एक व्हाइट शर्त के ऊपर रेड चेक में कोट पहने व्यक्ति को दिखाया है.
यह फोटो मार्वेल की फिल्म में काम करने वाली वांडा मैक्सिमोफ की है. यह किरदार अमेरिकी अभिनेत्री एलिजाबेथ ऑल्सेन ने निभाया है.
Iron Man की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. AI द्वारा इसकी भी इमेज तैयार की है. यह किरदार रॉबर्ट जॉन डॉनी जूनियर ने निभाया है.
मार्वेल की फिल्म ब्लैक पेंथर एक चर्चित फिल्म रही है. इसका कॉस्ट्यूम पहने हुए एक व्यक्ति को रैंप पर चलते हुए दिखाया है.
ब्लैक विडो फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री का लुक भी AI द्वारा दिखाया गया है. इसमें वह एक मॉडलिंग रैंप पर वॉक करती नजर आईं.
मार्वेल स्टूडियो द्वारा तैयार की गई मूवी हल्क के कॉस्ट्यूम को दिखाया है. इसमें मॉडल इन कपड़ों को पहनकर रैंप पर वॉक कर रहे हैं.