क्या होता है AI हैलुसिनेशन, जो खड़ी कर सकता है बड़ी मुसीबत

22 Aug 2025

Credit: Unsplash

आपने इंसानों के हैलुसिनेशन यानी भ्रम के बारे में बहुत सुना होगा. लोगों के साथ अक्सर ऐसा हो जाता है, लेकिन क्या हो जब किसी मशीन के साथ ऐसा होने लगे.

जब मशीन को हो जाए भ्रम 

Credit: Unsplash

हम बात कर रहे हैं AI की. AI हैलुसिनेशन की चर्चा अक्सर इस टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए लोग करते हैं. आम लोगों के बीच ये टर्म अभी बहुत ज्यादा प्रचलन में नहीं आया है.

क्या होता है AI हैलुसिनेशन?

Credit: Unsplash

AI हैलुसिनेशन का मतलब है जब ChatGPT, Google Gemini जैसे AI सिस्टम गलत या मनगढ़ंत जानकारी देते हैं. ये सिस्टम इस जानकारी को सही की तरह पेश करते हैं. 

इस स्थिति में क्या होगा 

Credit: Unsplash

यानी आर्टिफिशियल सिस्टम द्वारा दी गई जानकारी वैसे तो गलत होती है, लेकिन उसे पेश करने का तरीका ऐसा होता है, जिससे सही लगे. 

मिल सकती है गलत जानकारी 

Credit: Unsplash

AI हैलुसिनेशन डेटा की कमी या अधूरी जानकारी की वजह से होता है. AI को जिस डेटा पर ट्रेन किया जाता है, वो उसी के आधार पर चीजें बताता है. 

क्यों होता है ऐसा?

Credit: Unsplash

अगर उस डेटा में कोई गलती या कमी होती है, तो AI अपने हिसाब से अनुमान लगाकर जवाब देता है. इसके अलावा प्रॉम्प्ट गलत होने पर भी ऐसा होता है.

मशीन भी होती है कंफ्यूज 

Credit: Unsplash

मान लीजिए आपने AI से कोई सवाल किया, लेकिन उसे ठीक ढंग से पूछ नहीं पाए. ऐसे में AI आपके सवाल का गलत जवाब देगा. 

सवाल भी हो सकता है वजह 

Credit: Unsplash

AI की जानकारी पैटर्न पर आधारित होती है, लेकिन कभी-कभी यह पैटर्न गलत हो जाते हैं. इस परिस्थिति को भी AI हैलुसिनेशन माना जाता है.

देता है अपने हिसाब से जवाब 

Credit: Unsplash

AI की ये स्थिति बहुत खतरनाक है. क्योंकि इसकी वजह से फेक न्यूज फैल सकती है. मेडिकल, लीगल या फाइनेंस के सेक्टर में बड़ी गड़बड़ी हो सकती है. 

खड़ी हो सकती है बड़ी मुश्किल

Credit: Unsplash