AI ने बनाई Titan पनडुब्बी के मलबे की फोटोज,

हो रही Viral 

27 June 2023

Aajtak.in

पिछले हफ्ते टाइटन पनडुब्बी चर्चा में रही. टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने जा रही इस पनडुब्बी का संपर्क टूट गया था और इसकी तलाश जारी थी. 

टूट गया था संपर्क

गुरुवार को अमेरिकी कोस्ट गार्ड इस पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. इस पनडुब्बी में कई बड़े बिजनेसमैन सवार थें, जो टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने जा रहे थे.

टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे

हालांकि, हादसे का शिकार होने की वजह से ये पनडुब्बी क्रैश हो गई. सोशल मीडिया पर क्रैश के बाद की फोटोज शेयर हो रही हैं, मगर इसकी कोई आधिकारिक फोटो सामने नहीं आई है. 

सोशल मीडिया पर हैं कई फोटो

दरअसल, सोशल मीडिया पर लोग टाइटन पनडुब्बी की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. ये तस्वीरें AI की मदद से क्रिएट की गई हैं, लेकिन देखने में बिलकुल ओरिजनल लगती हैं. 

AI जेनरेटेड हैं 

यहीं वजह है कि लोग इन तस्वीरों को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं. सच्चाई ये है कि टाइनट पनडुब्बी के मलबे की कोई आधिकारिक फोटो सामने नहीं आई है. 

नहीं आई कोई फोटो

इन तस्वीरों को देखने के बाद आप पाएंगे कि ये किसी पनडुब्बी की नहीं हैं. इसमें से एक फोटो सबमरीन की कम और किसी रॉकेट इंजन की ज्यादा लग रही है. 

ध्यान से देखना होगा

वहीं इन तस्वीरों में आपको अच्छी खासी लाइट और क्लियरिटी देखने को मिल रही है. जबकि टाइटन का मलबा जहां होगा, वहां तक इतनी लाइट का पहुंचना मुमकिन नहीं है. 

काफी ज्यादा है लाइट

गुरुवार को अमेरिकी कोस्टगार्ड ने कहा था कि उन्हें सबमरीन का पिछला हिस्सा दिखा है, जो समुद्र के स्तर से 12,500 फीट नीचे है. एक अन्य फोटो में जूता दिख रहा है, जो टाइटैनिक के मलबे का है.

पुरानी फोटोज हो रही वायरल

दूसरी तस्वीरों में भी ऐसा ही है, जहां समुद्र का ऊपरी हिस्सा दिख रहा है. जिस पनडुब्बी का मलबा 12,500 फीट नीचे हो. वहां ऊपरी हिस्सा कैसे दिख सकता है. 

12,500 फीट नीचे है मलबा