Chandrayaan-3 की लैंडिंग

जश्न मनाते  डॉ कलाम से साराभाई तक, AI ने बनाई फोटोज

09 Aug 2023

Aajtak.in

Chandrayaan 3 जल्द ही चांद पर लैंड कर सकता है. इसने चांद के ऑर्बिट में प्रवेश कर लिया है. इस मौके पर अगर भारत के तमाम वैज्ञानिक साथ होते तो माहौल कैसा होता. 

चांद, भारत और वैज्ञानिक

हम बात कर रहे हैं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम से लेकर डॉ विक्रम साराभाई तक की. अगर ये चंद्रयान 3 की लैंडिंग का जश्न मनाते तो माहौल कैसा होता. 

डॉ कलाम से साराभाई तक

AI बॉट ने इस मौके पर कुछ तस्वीरें क्रिएट की हैं, जो इन दिग्गजों के जश्न मनाते वक्त की हैं. इन तस्वीरों को Midjourney की मदद से क्रिएट किया गया है. 

AI ने क्रिएट की फोटोज 

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अगर इस मौके पर मौजूद होते, तो वो इस मौके को कैसे सेलिब्रेट करते. AI ने इसकी तस्वीरें बनाई हैं. 

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम 

डॉ विक्रम साराभाई का नाम आपने कई बार सुना होगा. उन्हें भारतीय स्पेस प्रोग्राम का पिता भी कहते हैं. अगर वो ISRO के साथ इसका जश्न मनाते तो माहौल कैसा होता. 

डॉ विक्रम साराभाई

डॉ साराभाई ने 1962 में इंडियन नेशनल कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च को स्थापित करने में मुख्य भूमिका निभाई थी. जो अब ISRO के रूप में मौजूद है. 

ISRO की शुरुआत 

Dr UR Rao भी इस मौके को अलग तरीके से सेलिब्रेट करते. उनकी बड़ी अचीवमेंट्स में से एक भारत की पहली कम्युनिकेशन सैटेलाइट INSAT-1B को लॉन्च करना था. 

डॉ यूआर राव 

डॉ सतीश धवन की भी तस्वीर AI ने क्रिएट की है. सतीश धवन 1972 से 1984 तक ISRO के चेयरमैन रहे थे. उन्होंने PSLV सैटेलाइट की लॉन्चिंग का नेतृत्व किया था. 

सतीश धवन

डॉ नम्बी नारायण का नाम ISRO के लिए लिक्विड रॉकेट इंजन डेवलप करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाई है. 

डॉ नम्बी नारायण