AI ने बनाई इमेज
jurassic park या jurassic Word जैसी साइंस फिक्शन फिल्म में डायनासोर के साथ आम लोगों को देखा. कुछ ऐसा ही कारनाम AI ने करके दिखाया है.
दरअसल, AI द्वारा इमेज में एक शादी के बीच में डायनासोर को दिखाया है. इन फोटो में डायनासोर शांत खड़े नजर आए हैं.
ये फोटो देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि ये भारतीय शादी हैं, जिसमें डायनासोर भी शामिल हो रहे हैं.
Ai द्वारा तैयार की गई फोटो में डायनासोर स्माइल करता हुआ नजर आ रहा है.
इन फोटो में मौजूद सभी साइज वाले डायनासोर को दिखाने की कोशिश की है. इसमें छोटे से लेकर बड़े डायनासोर तक शामिल हैं.
इन फोटो में कुछ खतरनाक डायनासोर जैसे Tyrannosaurus rex भी शामिल किए हैं. ये उसी की फोटो है.
इंस्टाग्राम यूजर्स withgokul ने इन फोटो को शेयर किया है. ये सभी फोटो AI द्वारा तैयार की हैं.
जुरासिक फिल्मों में डायनासोर को तबाही मचाते हुए दिखाया है, लेकिन इन फोटो में मौजूदा डायनासोर में ऐसा नहीं दिखाया है.
मौजूदा समय में AI की चर्चा हर जगह है, जहां कई लोग कुछ टूल्स की मदद से फोटो और वीडियो बना रहे हैं.