भारतीय अंदाज में होती 'Friends' के कैरेक्टर की शादी

 AI ने बनाया लुक 

05 July 2023

Aajtak.in

AI की चर्चा भारत समेत पूरी दुनिया में है और इसने इंटरनेट की दुनिया में तूफान सा ला दिया है. AI की मदद से बनने वाली फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. 

AI ने बनाईं आकर्षक फोटोज 

आज फेमस टीवी शो Friends के कैरेक्टर का इंडियन वेडिंग वाला लुक दिखाने जा रहे हैं. ये फोटो इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही हैं. 

टीवी शो Friends के कैरेक्टर 

इन फोटो को इंस्टाग्राम यूजर्स ai.magine_ ने शेयर की हैं. इन फोटोज में मशहूर टीवी कार्यक्रम फ्रेंडस के कैरेक्टर का इंडियन वेडिंग वाला लुक देख सकते हैं. 

इंस्टाग्राम यूजर्स ने की शेयर 

इंस्टा यूजर्स ने फ्रेंड्स में काम करने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों को इंडियन वेडिंग ड्रेस में दिखाया है. इसमें Rachel Green,मॉनिका गेलेर, रोस गेलेर और कई लोग शामिल हैं. 

सभी कैरेक्टर का इंडियन लुक 

फोटो में मोनिका को उनके पति Chandler Bing के साथ दिखाया है. दोनों इंडियन वेडिंग लुक में हैं. मोनिका साड़ी में है और Chandler Bing को कुर्ते में दिखाया है. 

सामने आया इंडियन लुक 

इन मजेदार फोटोज को मिलाकर एक वीडियो भी बनाया है, जिस पर 5 हजार से भी ज्यादा लाइक मिले हैं. 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटोज 

इंस्टाग्राम यूजर्स ने अपने पोस्ट में मिडजर्नी कै हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिससे संकेत लगा सकते हैं कि उन्होंने इन फोटोज को मिड जर्नी से तैयार किया होगा. 

ऐसे बनाया 

Friends एक अमेरिकी टेलीविजन सिटकॉम कार्यक्रम है, जिसे 1990 के दशक में बनाया और उसी समय में ब्रॉडकास्ट भी दिया. 

कब आया था फेमस Friends शो

फ्रेंड्स कार्यक्रम में अलग-अलग कैरेक्टर थे, जिनसे बहुत से दर्शक खुद को रिलेट कर पाते थे. 

क्यों था पॉपुलर