जब चांद पर बसेगी इंसानों की बस्ती, ऐसा होगा मंजर

AI ने बनाई तस्वीर

19 July 2023

Aajtak.in

भारत ने हाल ही में चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण किया है. वहीं, अगर चांद पर कॉलोनी बसती तो वह कैसी हो सकती है. AI ने इसकी फोटो बनाईं हैं. 

चांद पर भेजा चंद्रयान -3

अगर चांद पर इंसान बसते हैं और कॉलोनी बनाकर वहां रहने लगते हैं, तो वहां का नजारा कैसा होगा? AI ने इसकी कुछ तस्वीरें तैयार की हैं, जिन्हें शामिल किया है. 

जब चांद पर बसेगी कालोनी

दरअसल, AI ने कुछ तस्वीरें तैयार की हैं, जिसमें दिखाया है कि अगर इंसान चांद की जमीन पर इमारतें तैयार करता है, तो उनका आकार और डिजाइन कैसा होगा. 

AI से तैयार की इमेज 

चांद पर जो कॉलोनी बसेगी, उसका डिजाइन कई साइंस फिक्शन फिल्म के डिजाइनों की याद दिला सकता है, जिसमें से एक Netflix की फिल्म lost in space का नाम भी शामिल है.  

ऐसा दिखेगा शहर 

बताते चलें कि ये सभी फोटो AI द्वारा तैयार की गई हैं. इन फोटोज में गैलेक्सी के अन्य प्लेनेट बी देखे जा सकते हैं, जो ऊपर की तरफ छोटे-छोटे आकार में हैं. 

AI ने बनाई हैं सभी फोटो

AI द्वारा तैयार की गई इमेज में जो घर दिखाएं, वे काफी कुछ अंटार्कटिका में बनाए जाने वाले इग्लू जैसे डिजाइन की याद दिला सकते हैं. 

इग्लू जैसे घर 

चांद पर कॉलोनी की तस्वीरें midjourney AI टूल ने तैयार की हैं. इन फोटो में मिड जर्नी कुछ बातों का भी ध्यान रखा है, जिसमें ऑक्सीजन और ग्रैविटी की कमी आदि शामिल हैं.  

चांद पर नहीं है ऑक्सीजन 

चांद पर ऑक्सीजन नहीं है. ऐसे में घर या इमारत के अंदर तो ऑक्सीजन सप्लाई को मेंटेंन किया जा सकता है, लेकिन इमारत के बाहर, यानी चांद के खुले स्पेस में लोगों को एस्ट्रोनॉट सूट पहनना पड़ेगा. 

एस्ट्रोनॉट सूट में रहेंगे लोग 

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक, चांद पर ग्रेविटी 1.62 मीटर पर सेकेंड स्क्वेयर्ड है, जो धरती की तुलना में काफी कम है. 

ग्रेविटी भी एक बड़ी समस्या 

AI द्वारा तैयार की गई फोटो, का डिजाइन कई साइंस फिक्शन फिल्मों में भी देखा जा चुका है. 

पानी को लेकर भी होगी समस्या