10 Nov 2024
Credit: ai-darobot.com
AI Robot ने कमाल कर दिया है. AI पावर्ड Humanoid Robot ने एक पेटिंग तैयार की, जिसे लाख में नहीं बल्कि 9 करोड़ रुपये में नीलाम किया है.
Credit: ai-darobot/cp,
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई नीलामी में 1.08 मिलियन अमेरिकी डॉलर में एक रोबोट द्वारा तैयार की गई पेटिंग को बेचा गया. भारतीय करेंसी में यह करीब 9 करोड़ रुपये है.
Credit: ai-darobot.com
यह पेटिंग 2.2 मीटर (7.5 फीट) का पोर्टेट है. इसमें ब्रिटिश कंप्युटर साइंटिस्टर Alan Truning का पिक्चर तैयार किया. ये फोटो सांकेतिक है.
Credit:AI Image
इस आर्टवर्क का नाम AI God: Portrait of Alan Turing है. इसको Humanoid Robot Ai-Da ने तैयार किया है और इस रोबोट को Aidan Meller ने तैयार किया है. फोटो सांकेतिक है.
Credit:AI Image
Ai-Da ने AI Algorithms और Robotic Arm का इस्तेमाल करते हुए पेंटिंग तैयार की है. इसके अलावा AI-Da ने स्कल्पचर और अन्य आर्ट के फॉर्म तैयार किए हैं. फोटो सांकेतिक है.
Credit:AI Image
Ai-Da रोबोट आर्टिस्ट को साल 2019 में तैयार किया था. इस रोबोट को मेलर और UK स्थित रोबोटिक्स कंपनी ने तैयार किया था. फोटो सांकेतिक है.
Credit:AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पेंटिंग का सब्जेक्ट, एलन ट्यूरिंग है, जो एक कंप्यूटर साइंटिस्ट थे. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन कोड को डिक्रिप्ट करने में मदद की थी. फोटो सांकेतिक है.
Credit:AI Image
एलन ट्यूरिंग पर समलैंगिकता के लिए उत्पीड़न का आरोप लगा था. इसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. फोटो सांकेतिक है.
Credit:AI Image
इस रोबोट को तैयार करने वाले मेलर ने उम्मीद जताई है कि AI-Da का काम AI द्वारा भविष्य में किए जाने वाले काम को प्रभावित करेगा. फोटो सांकेतिक है.
Credit:AI Image