आग उगलता गोला, रंग-बिरंगा आसमान... AI की नजर से देखिए सूर्य  ग्रहण के नजारे

By: Aajtak.in

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी 20 अप्रैल को लगा है. इस सूर्य ग्रहण को आप भारत में नहीं देख सकते हैं, लेकिन दुनिया के दूसरे हिस्सों में ग्रहण नजर आ रहा है.

हमने सूर्य ग्रहण की कुछ तस्वीरें AI से बनाने के लिए कही. AI बॉट ने ग्रहण की कमाल की कुछ तस्वीरें बनाई हैं. इन तस्वीरों में आप ग्रहण से बाहर निकलते सूर्य को देख सकते हैं.

वैसे AI की बनाई ये तस्वीरें असली नहीं है, लेकिन इन्हें देखकर शायद आप इसका अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब AI ने ऐसी तस्वीरें बनाई हैं.

इससे पहले भी AI की बनाई तस्वीरें लोगों को कंफ्यूज कर चुकी हैं. इस साल की शुरुआत से ही AI बॉट्स चर्चा में हैं. इसकी शुरुआत ChatGPT की लॉन्चिंग से हुई.

ऐसा नहीं है कि इससे पहले AI बॉट्स मौजूद नहीं थे. मगर इनमें से किसी ने भी ChatGPT की तरह पॉपुलैरिटी नहीं बटोरी थी. इस बॉट को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था.

इसके बाद पॉपुलर हुए तस्वीर बनाने वाले AI बॉट्स. ऐसे ही एक बॉट से हमने सूर्य ग्रहण की कुछ तस्वीरें बनवाई हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं.

तस्वीर बनाने वाले बॉट्स की लिस्ट में Midjourney सबसे पॉपलुर है. इस बॉट को यूज करने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

इसके सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 10 डॉलर से होती है. वहीं दूसरे बॉट्स भी मौजूद हैं, जो फ्री में आपके लिए तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं, लेकिन ये तस्वीरें उतनी प्रभावी नहीं होती हैं.

सूर्य ग्रहण की ये तस्वीरें पूरी तरह के AI ने क्रिएट की है, जिसका हमने उसे कमांड दिया था. ये AI बॉट्स उतनी ही बेहतर तस्वीर बनाएंगे, जितने अच्छे ढंग से आप इन्हें कमांड एक्सप्लेन करेंगे.