AI ने बनाई वर्चुअल इन्फ्लुएंसर, अब छीन रही इंसानों से बिजनेस

30 Dec 2023

टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में साल 2023 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम रहा. इस साल तमाम कंपनियों ने अपने AI मॉडल्स को पेश किया है. इसके साथ ही चर्चा शुरू हुई AI बनाम इंसान की. 

AI vs इंसान 

लोगों को लगने लगा कि AI इंसानों की नौकरी छीन लेगा. कई लोगों की नौकरी गई भी, लेकिन AI का खतरा सिर्फ नौकरी पर ही नहीं बल्कि बिजनेस पर भी मंडरा रहा है. 

बिजनेस भी छीन रहा AI 

कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल इन्फ्लुएंसर मार्केट में मौजूद हैं. ये इन्फ्लुएंसर्स धीरे-धीरे इंसानों के हाथ से कई बिजनेस छीन रहे हैं.

वर्जुअल इन्फ्लुएंसर छीन रहे काम

Aitana Lopez नाम की एक वर्चुअल AI मॉडल को सोशल मीडिया पर 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ये मॉडल बेडरूम से लेकर किसी कॉन्सर्ट तक की फोटोज शेयर करती है. 

2 लाख से ज्यादा फॉलोअर 

इन फोटोज में ये AI मॉडल तमाम ब्रांड्स को टैग करती है, जिसके लिए इसे पैसे मिलते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस AI मॉडल को एक पोस्ट के लिए 1000 डॉलर लगभग 83,250 रुपये मिलते हैं. 

तमाम ब्रांड्स को करती है टैग 

Aitana Lopez एक वर्जुअल इन्फ्लुएंसर है, जिसे AI की मदद से तैयार किया गया है. इस तरह के कई वर्चुअल इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. 

कई AI हैं मौजूद 

इनकी कमाई दिनो दिन बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो इन इन्फ्लुएंसर्स ने 21 अरब डॉलर की इकोनॉमी क्रिएट कर ली है. इसका असर इंसानों पर पड़ रहा है.

बढ़ रही है कमाई 

खासकर रियल इन्फ्लुएंसर्स की कमाई पर इसका असर पड़ रहा है. पिछले कुछ सालों में लग्जरी ब्रांड्स और इन वर्चुअल इन्फ्लुएंसर्स के बीच कई बड़ी पार्टनरशिप देखने को मिली है.

इंसानों पर पड़ रहा असर 

ब्रांड्स को इस तरह की पार्टनरशिप में काफी फायदा हो रहा है. उन्होंने अपने मार्केटिंग के खर्च को काफी कम किया है. इस तरह के इन्फ्लुएंसर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

ब्रांड्स को हो रहा फायदा