आलिया से रणबीर तक, बचपन में कैसे दिखते थे ये स्टार्स?

AI ने बनाई फोटोज

21  June 2023

Aajtak.in

इन AI Image में आलिया भट्ट से लेकर रणवीर कपूर तक का बचपन देखा जा सकता है. हालांकि इनके बचपन की वास्तविक फोटो भी मौजूद हैं. 

इन एक्टर का दिखाया बचपन 

आज हम आलिया भट्ट समेत इन एक्टर और एक्ट्रेस की बचपन की फोटो दिखाने जा रहे हैं. AI वाली ये इमेज इंस्टाग्राम यूजर्स withgokul ने शेयर की हैं.

बचपन की फोटो में क्यूट 

यह फोटो अभिनेत्री आलिया भट्ट की है. इनकी एक्टिंग का जौहर कई लोग मान चुके हैं.

आलिया भट्ट 

यह फोटो टाइगर श्रॉफ की है. उनका ये लुक्स उनकी पहली फिल्म से काफी मिलता है. 

टाइगर श्रॉफ 

AI द्वारा क्रिएट की गई यह इमेज सोनम कपूर की है. सोनम अपने ड्रेसअप को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. 

सोनम कपूर 

AI की यह फोटो वरुण धवन के बचपन की फोटो बताई है. 

वरुण धवन 

यह फोटो शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की है.

सुहाना खान 

AI द्वारा तैयार की गई फोटो में अर्जुन कपूर को दिखाया है. 

अर्जुन कपूर 

AI ने यह फोटो सारा अली खान के लिए बनाई और उनकी बचपन की फोटो कहा है. 

सारा अली खान 

इस फोटो में अन्नया पांडे को दिखाया है. यह फोटो भी AI ने बनाई है. 

अन्नया पांडे 

इस फोटो में अभिनेता रणबीर कपूर को दिखाया है

रणबीर कपूर