इंडियन ड्रेस में कैसे लगेंगे Harry Potter के कैरेक्टर?

AI ने बनाई इमेज

21 July 2023

Aajtak.in

Harry Potter की पहली फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी और करीब दो दशक बाद भी इस फिल्म की लोकप्रियता कम नहीं हुई. इसलिए इंटरनेट पर हैरी पोर्टर फिल्म की कुछ फोटो वायरल हो रही हैं. 

2001 में आई थी Harry Potter

हैरी पॉटर फिल्म के कैरेक्टर को Sabyasachi के मॉडल के रूप में दिखाया है. इसमें हैरी पॉटर, उसके दोस्त और टीचर समेत सभी अभिनेता इंडियन कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं.

Sabyasachi के मॉडल 

हैरी पॉटर फिल्म में मुख्य किरदार Harry Potter का है, जिनका असली नाम डेनियल रेडक्लिफ है.

हैरी पॉटर का लुक 

AI द्वारा हैरी पॉटर की दोस्त हरमाइनी का लुक दिखाया है. इस फोटो पर बहुत से लोगों ने बड़े ही मजेदार कमेंट किए हैं. 

हरमाइनी का लुक 

AI ने हैरी पोर्टर के दोस्त हेग्रेड का भी लुक दिखाया है. इस पर पोस्ट पर कई यूजर्स ने बताया कि इनका लुक संगीतकार प्रीतम जैसा लगा है. 

हेग्रेड का लुक 

हैरी पोर्टर के पिता के दोस्त सीरियस ब्लैक का भी लुक AI द्वारा दिखाया है. AI द्वारा तैयार फोटो में उन्हें शेरवानी लुक में दिखाया है. 

सीरियस ब्लैक 

इन फोटो को डिजिटल आर्टिस्ट मनोज ओमरे ने AI टूल्स की मदद से तैयार किया है. ये लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

AI से बनाई इमेज 

इन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का AI द्वारा तैयार लुक दिखाया है. इसमें हरमाइनी ग्रेंजर, Severus Snape, Rubeus Hagrid, Sirius Black, Voldemort, Dumbledore, और डॉबी के नाम शामिल हैं. 

फिल्म कैरेक्टर का लुक 

AI जनरेटेट फोटो को बनाने के लिए Midjourney प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है, जो एक टेक्स्ट प्रोप्ट बेस्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोग्राम है. 

AI से तैयार की फोटो 

फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मनोज ओमरे ने इन फोटो को पोस्ट किया है. 

इंस्टाग्राम पर की पोस्ट