Titanic के मलबे में मिला कीमती हार

AI करेगा मालिक को खोजने में मदद

23 June 2023

Aajtak.in

पिछले महीने टाइटैनिक के मलबे से एक कीमती हार मिला था. इस हार को लेकर Magellan AI की मदद ले कर रही है. कंपनी इस हार के असली मालिक को तलाश रही है. 

मलबे में मिला कीमती हार

कंपनी ने बताया कि ये हार Megalodan (प्रीहिस्टोरिक युग की शार्क) दांत से बना हुआ है, जो टाइटैनिक जहाज के मलबे से मिला है. इसमें गोल्ड का भी इस्तेमाल किया है. 

शार्क के दांत से बना है

कंपनी का कहना है कि वो इस ज्वेलरी के मालिक को तलाश रहे हैं. इसके लिए वे AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी मदद से टाइटैनिक में सवार 2200 यात्रियों के परिवार से कॉन्टैक्ट किया जाएगा. 

कौन है असली मालिक ? 

जब टाइटैनिक डूबा तो उस पर 2200 यात्री सवार थें. ये जहाज साल 1912 में डूबा. Magellan के चीफ एक्जीक्यूटिव  Richard Parkinson ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है. 

2200 लोग थे सवार 

उन्होंने बताया कि टाइटैनिक दो हिस्सा में डूबा था और उसके दोनों हिस्सों के बीच तीन वर्ग मील में मलबा फैला हुआ है. टीम ने इस एरिया को कुछ इस तरह से मैप किया है कि हम इन डिटेल्स को हासिल कर पाए हैं. 

क्या है अधिकारी का कहना? 

रिचर्ड ने हाल में ही इस जहाज का फुल साइज्ड डिजिटल स्कैन तैयार किया है. इस स्कैन को तैयार करने के लिए उनकी टीम ने अब तक का सबसे बड़ा अंडरवाटर स्कैनिंग प्रोजेक्ट किया है. 

अंडर वाटर प्रोजेक्ट 

टीम ने दो सबमरीन का इस्तेमाल किया. जांच में 7 लाख तस्वीरें यूज की गई हैं, जिन्हें मूविंग स्कैन में लिया गया था. एक एग्रीमेंट की वजह से पब्लिक इस जहाज से कुछ भी उठा नहीं कर सकती है. 

नहीं उठा सकते कुछ भी

दरअसल, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है, जिसके तहत पब्लिक उस जहाज से कुछ उठा नहीं सकती है.

UK-US के बीच है एग्रीमेंट

इसलिए Magellan की टीम भी वहां से कुछ नहीं उठा सकी और उन्हें हार जहाज पर ही छोड़ना पड़ा. लेकिन वे AI की मदद से इसके असली मालिक को खोजना चाहते हैं.

वहीं पड़ा हुआ है हार