42% CEO को सता रहा है डर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला टर्म होगा. वैसे तो AI काफी समय से मौजूद है, लेकिन इसे लेकर तमाम चर्चा इस साल की शुरुआत में शुरू हुई हैं.
हमने कई मूवीज में देखा है कि एक सॉफ्टवेयर कैसे दुनियाभर की मशीनों को कंट्रोल करने लगता है और इंसानों का खात्मा करना चाहता है. AI को लेकर भी लोगों को ऐसा ही डर सता रहा है.
इसे लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक Yale CEO Summit में हिस्सा लेने वाले 42 परसेंट CEO ने AI को इंसानियत के लिए खतरा माना है.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, समिट में हिस्सा लेने वाले CEOs का मानना है कि अगले 5 से 10 साल में AI एक खतरा बन जाएगा. इस समिट को एक वर्चुअल इवेंट में ऑर्गनाइज किया गया था.
Yale प्रोफेसर Jeffrey Sonnenfeld ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ये बहुत ज्यादा डराने वाली स्थिति है.' उन्होंने बताया कि इस सर्वे में 119 CEO ने हिस्सा लिया था.
इस लिस्ट में वॉलमार्ट के सीईओ Doug McMillion, Coca-Cola के CEO James Quincy समेत दूसरे टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनियों के प्रमुख शामिल थे.
AI को लेकर बिजनेस लीडर्स दो हिस्सों में बंटे हुए दिख रहे हैं. सर्वे में हिस्सा लेने वाले 38 परसेंट CEO का मानना है कि AI इंसानियत को 10 साल में बर्बाद कर देगा.
वहीं 8 परसेंट CEO का मानना है कि ऐसा अगले 5 साल में ही हो सकता है. जबकि 58 परसेंट का मनना है कि ऐसा कभी नहीं होगा और हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है.
कुछ दिनों पहले ही एक दर्जन से ज्यादा AI इंडस्ट्री लीडर्स, एकेडमिक्स और कुछ सेलिब्रिटीज ने AI के रिस्क को लेकर एक लेटर साइन किया था. OpenAI के सीईओ सैम एल्टमैन का भी माना है कि एआई को गार्ड करने की जरूरत है.