ChatGPT ने बताए नाम
Avengers Endgame एक पॉपुलर फिल्म है. साइंस फिक्शन फिल्म में विलेन thanos भी काफी चर्चा में रहे हैं. एवेंजर्स में थोंस का किरदार अमेरिकी अभिनेता Josh Brolin ने निभाया है.
अगर Avengers Endgame बॉलीवुड में बनती तो ChatGPT ने बताया है कि Thanos का किरदार कौन-कौन से भारतीय अभिनेता निभा सकते थे. इनके नाम की लिस्ट भी दिखाई है.
ChatGPT ने बताया है किस इस रोल में भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन एकदम सही साबित हो सकते हैं. वह इससे पहले कई किरदार निभा चुके हैं. अमिताभ बच्चन पा फिल्म में ओरो का किरदार निभा चुके हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दकी अलग-अलग प्रकार के अभिनय में जान फूंक चुके हैं. ऐसे में सिद्दकी Avengers Endgame के thanos किरदार में भी जान फूंक की काबिलियत रखते हैं.
मनोज बाजपेयी के अभिनय का लौह हर कोई मानता है. किसी भी तरह का किरदार हो वे उसके साथ पूरा न्याय करते हैं. thanos किरदार में भी वह जान फूंक सकते हैं.
Vidyut Jammwal अपने एक्शन और मार्शल आर्टस को लेकर काफी चर्चित रहते हैं. thanos के किरदार को वे और ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं.
लूडो समेत कई फिल्मों में राज कुमार राव की दमदार एक्टिंग देखी जा सकती है. ऐसे में ChatGPT ने सजेशन दिया है कि एवेंजर्स के विलेन के किरदार thanos में राजकुमार राव का सजेशन दिया है.
ChatGPT ने ये सजेशन अभिनेताओं की पुरानी परफोर्मेंस के मद्देनजर तैयार किया है. हालांकि फिल्म की कास्टिंग एक मुश्किल है, जिसमें ऑडिशन और कई फैक्टर शामिल हैं.
ChatGPT मौजूदा समय में चर्चा में है. इस पर यूजर्स किसी भी टॉपिक से संबंधित सजेशन ले सकते हैं. कई प्लेटफॉर्म तो फोटो तक जनरेट कर रहे हैं.