दुनिया में होगा ई-कचरे का पहाड़, AI ने दिखाया कैसा होगा फ्यूचर

27 Nov 2024

Credit: AI Image

दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. लगातार बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के यूज से ई-कचरा भी तेजी से बढ़ रहा है. 

 तेजी से बढ़ रहा ई-कचरा 

Credit: AI Image

आप अगर अपने घर में नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि कितने ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आपके घर में बेवजह पड़े होंगे, जिन्हें अब आप इस्तेमाल नहीं करते हैं. 

बहुत से सामान नहीं होते हैं यूज

Credit: AI Image

दुनिया के कई इलाकों में ई-कचरे का पहाड़ खड़ा हो रहा है. इन प्रोडक्ट्स को रिसाइकिल करना कंपनियों के लिए चुनौती बनता जा रहा है. 

रिसाइकिल करना बड़ी चुनौती 

Credit: AI Image

ऐसे में हमारा फ्यूचर कैसा होगा. हमने ये सवाल AI से किया कि अगर ई-कचरा इस कदर बढ़ता रहा, तो भविष्य का नजारा कैसा होगा. 

कैसा होगा फ्यूचर? 

Credit: AI Image

इसके जवाब में AI चैटबॉट ने कुछ तस्वीरें तैयार की हैं. इन तस्वीरों में हम हर तरफ कचरा देख सकते हैं. कई जगहों पर आपको पहाड़ भी नजर आएंगे. 

AI ने बनाई तस्वीर 

Credit: AI Image

आज नहीं तो भविष्य में ऐसा हो सकता है. क्योंकि कंपनियों के पास इस कचरे को रिसाइकिल करने के विकल्प बहुत कम है. 

... तो ऐसा होगा फ्यूचर 

Credit: AI Image

ई-कचरा दुनियाभर में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कचरा है. UN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में 6.2 करोड़ टन ई-कचरा निकला है. 

तेजी से बढ़ रहा ये कचरा 

Credit: AI Image

ये कचरा साल 2010 के मुकाबले 82 फीसदी ज्यादा है. इलेक्ट्रॉनिक चीजों का बढ़ता इस्तेमाल इस कचरे की वृद्धि का जिम्मेदार है. 

क्या कहती हैं रिपोर्ट्स? 

Credit: AI Image

UN ट्रेड एंड डेवलपमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में 1.2 अरब स्मार्टफोन शिप हुए हैं, जो 2010 के मुकाबले दोगुने हैं.

बढ़ रहा फोन्स का इस्तेमाल 

Credit: AI Image