By: Aajtak.in
क्या हो अगर किसी दिन कोई आपकी फर्जी तस्वीर बना ले? वैसे तो ऐसा अभी भी किया जा सकता है, लेकिन AI बॉट्स के बाद ऐसा करना आसान होता दिख रहा है.
पहले भी लोग किसी की तस्वीर को मॉर्फ करके गलत जानकारी फैलाते थे, लेकिन अब इसकी संभावना ज्यादा लग रही है. इसकी वजह पॉपुलर होते AI बॉट्स हैं.
इन बॉट्स की मदद से किसी तस्वीर को बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. हाल में कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो मार्क जकरबर्ग की हैं.
इस तस्वीरों में से कुछ में मार्क जकरबर्ग रैम्प वॉक करते दिख रहे हैं. किसी तस्वीर में उनकी मस्कुलर बॉडी को दिखाया गया है.
देखने में ये तस्वीरें बिलकुल ओरिजनल लगती हैं, लेकिन असल में इन्हें AI की मदद से क्रिएट किया गया है.
यानी इन तस्वीरों को एडिट नहीं बल्कि पूरी तरह से बनाया गया है. कुछ दिनों पहले ऐसी ही तस्वीरें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वायरल हुई थी.
उन तस्वीरों में ट्रंप को गिरफ्तार करते हुए दिखाया गया था, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था.
एलॉन मस्क की भी ऐसी ही कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. ऐसे में गलत जानकारी के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है.
हाल में ही एलॉन मस्क और दूसरे टेक दिग्गज ने एक ओपन लेटर साइन किया है. इस लेटर में AI के लगातार डेवलपमेंट पर रोक लगाने की बात कही गई है.