ये हैं सभी डिटेल्स
12 सितंबर... वो तारीख जिसका इंतजार ऐपल और टेक्नोलॉजी में रूचि रखने वाले तमाम लोगों को है. कंपनी इस दिन अपने iPhone की नेक्स्ट जनरेशन यानी iPhone 15 को लॉन्च करेगी.
Apple Wonderlust इवेंट 12 सितंबर को होगा, जिसमें iPhone 15 सीरीज लॉन्च होगी. इस सीरीज में पिछले साल की तरह ही चार फोन्स लॉन्च हो सकते हैं.
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 ट्रेडिशनल ब्लैक और वॉइट के साथ यलो, पिंक/रेड और ब्लू कलर में लॉन्च हो सकता है. इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा.
कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च करेगी. कंपनी कोई अल्ट्रा वेरिएंट लॉन्च नहीं करेगी, जिसका कयास लगाया जा रहा था.
Apple Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार iPhone टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा. नॉन प्रो मॉडल्स में 20W की चार्जिंग और प्रो मॉडल में 35W की चार्जिंग मिलेगी.
iPhone 15 Pro का वजन कम होगा. कंपनी इसमें टाइटैनियम चेसिस का इस्तेमाल करेगा. डिवाइस के कोने ज्यादा स्मूद होंगे और ये ज्यादा प्रीमियम फील देगा.
प्रो वेरिएंट में हमें ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिल सकती है. इसकी वजह बेजल्स का कम होना होगा. इसकी वजह से यूजर्स को बड़ा स्क्रीन एक्सपीरियंस मिलेगा.
प्रो वेरिएंट में हमें A17 Bionic चिपसेट मिलेगा. जबकि नॉन प्रो वेरिएंट्स A16 Bionic के साथ आएंगे, जो पिछले साल प्रो वेरिएंट्स में मिला था.
म्यूट स्विच को एक्शन बटन से रिप्लेस किया जाएगा. इस बटन को आप कस्टमाइज कर सकेंगे, जिसकी मदद से आप कई टास्क सिर्फ एक बटन क्लिक करके कर सकेंगे. इसके अलावा नया कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.