हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, फिर कटरीना कैफ Deepfake का शिकार हुईं थीं. इसमें AI की मदद से अभिनेत्रियों का चेहरा इस्तेमाल करके उनका गलत तरीके से इस्तेमाल किया.
आलिया भट्ट हिंदी सिनेमा की टॉप की एक्ट्रेस हैं और अब वे भी एक डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आलिया भट्ट से मिलता जुलते चेहरे वाली एक महिला प्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में एक लड़की बेड पर बैठकर बोल्ड अंदाज में पोज़ दे रही है.
दरअसल, यह एक फेक वीडियो है, इसमें दूसरी लड़की के वीडियो को एडिट करके कुछ शरारती तत्व ने इसपर आलिया भट्टा का चेहरा कॉपी करके लगा दिया है.
Deepfake एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बेस्ड प्लेटफॉर्म ऐप है. इसकी मदद से किसी भी वीडियो पर दूसरे व्यक्ति का फेस पेस्ट किया जा सकता है. साथ ही वॉयस को भी बदला जा सकता है.
Deepfake वीडियो पहचानने के कई तरीके हैं. वीडियो को फ्रेम वाइज देखें. वीडियो में मौजूद किसी भी शख्स के चेहरे के एक्सप्रेशन, उसके गाल और फोरहेड को ध्यान सें देखें.
Deepfake वीडियो में किसी ह्यूमन की पलकें नॉर्मल तरीके से नहीं झपकती हैं. कई बार डीपफेक वीडियो में पलकें तेजी से झपकती हुई नजर आती हैं.
Deepfake वीडियो को पहचानने के लिए जरूरी है कि लिप सिंक को ध्यान से देखें. वीडियो स्लो करके प्ले करें और होंठों को बारीकी से देखेंगे तो पता चलेगा कि होंट का मूवमेंट और उस वीडियो का मूवमेंट मेल नहीं खाते हैं.
डीपफेक वीडियो को पहचानने के लिए उस वीडियो को पॉज करके जूम करें. ज़ूम करके गौर से चेहरे के फेशियल हेयर को देखें. वे असली हैं या फिर नकली उस पर ध्यान दें. फेक वीडियो में नॉर्मल फेशियल हेयर को स्मूद किया जाता है.