Airtel 1 1

Jio के बाद अब Airtel ने बढ़ाई कीमतें, 600 रुपये तक महंगे हुए प्लान्स

AT SVG latest 1

28 Jun 2024

Airtel

Jio के बाद अब Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. अब आपको प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. 

Airtel ने बढ़ाई कीमत

Airtel 1

कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके प्लान्स की कीमतों में हुए बदलाव की जानकारी दी है. कंपनी के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 179 रुपये से बढ़कर 199 रुपये हो गई है.

सबसे सस्ते प्लान की कीमत

Airtel Plan AI 3

वहीं ब्रांड का 1799 रुपये का प्लान अब 1999 रुपये में मिलेगा. ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. डेली डेटा वाले प्लान्स की कीमत भी बढ़ी हैं. 

सभी प्लान्स की कीमत बढ़ी 

airtel

265 रुपये के प्लान की कीमत अब बढ़कर 299 रुपये हो गई है. 1.5GB डेटा वाले प्लान की कीमत 299 रुपये से बढ़कर 349 रुपये हो गई है. 

इतना करना होगा खर्च 

56 दिनों वाले प्लान की कीमत भी बढ़ी है. कंपनी ने 479 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 579 रुपये कर दी है.

5G के बाद कंपनी ने बढ़ाई कीमत

Airtel plan

वहीं डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS वाला 2999 रुपये का प्लान अब 3599 रुपये में मिलेगा. ये प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 

600 रुपये तक महंगे हुए प्लान

Airtel Plan AI

कंपनी ने डेटा वाउचर की कीमतों में भी इजाफा किया है. इसके 19 रुपये के प्लान की कीमत 22 रुपये हो गई है. इसमें एक दिन के लिए 1GB डेटा मिलेगा. 

डेटा वाउचर भी हुआ महंगा 

Airtel Plan AI 2

पोस्टपेड प्लान्स की कीमत भी बढ़ी है. कंपनी ने 399 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 449 रुपये कर दी है. वहीं 999 रुपये का प्लान 1199 रुपये में मिलेगा. 

पोस्टपेड प्लान भी महंगे हुए 

Airtel Plan AI 4

ये सभी कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी. कंपनी ने बताया है कि ये कीमतें उनके सभी सर्किल में लागू होंगी. इन्हें तमाम प्लेटफॉर्म्स से एक्सेस किया जा सकता है.

3 जुलाई से लागू होंगी कीमतें