अब चार्जिंग की समस्या हो जाएगी छूमंतर

बस-ट्रेन में भी फोन व TWS कर सकेंगे चार्ज 

Aajtak.in

आज हम कुछ ऐसे ही पावर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन मार्केट में मौजूद हैं. इन पावर बैंक से स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन और  TWS आदि को चार्ज किया जा सकता है. 

इमरजेंसी में होंगे यूजफुल

अनोखे डिजाइन में आने वाला यह पावर बैंक फ्लिपकार्ट पर 1849 रुपये में लिस्टेड है.20000 mAh का पावर बैंक है.  

Callmate 20000 mAh

250ग्राम वजनी इस पावर बैंक  में Type-C, Lightning, Micro Connector मिलेंगे. 

Callmate पावर बैंक के फीचर

Mi का यह पावर बैंक 1299 रुपये में आता है. इसमें 10000 mAh बैटरी का बैंक है. साथ ही यह 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 

Mi 3i पावर बैंक 

Callmate 5000 mAh फ्लिपकार्ट पर 1399 रुपये में आता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है, जो 15W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 

वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट 

इसमें Type-C, Lightning, Micro और Type-A Connector पहले से मौजूद हैं, जो यूजर्स के काम आएंगे. 

Callmate पावर बैंक के फीचर 

DURACELL 10000 mAh Power Bank की कीमत 1682 रुपये है. इसमें सिर्फ पोर्ट हैं, जिसमे टाइप सी समेत Type-A Connector  भी हैं.

DURACELL पावर बैंक 

Ambrane यह पावर बैंक 10000mAh की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें खास स्टैंड का भी इस्तेमाल किया है, जो यूजर्स के काम आ सकता है. 

Ambrane का पावर बैंक 

Ambrane  के इस पावर बैंक में 22.5W का वायर चार्जिंग सपोर्ट, 15W Wireless Charging सपोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 1,999 रुपये है.

मिलेगी फास्ट चार्जिंग