12,499 रुपये में आया नया 5G Phone

मिलेगी 16GB Ram और कई दमदार फीचर्स

26 Sep  2023

Aajtak.in

इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने मंगलवार को नया मोबाइल लॉन्च कर दिया है. इस Affordable 5G Phone का नाम Lava Blaze Pro 5G है.

 Lava लाया नया फोन

इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें 50MP का रियर कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट्स वाला डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

फोन के मुख्य फीचर्स  

Lava Blaze Pro 5G की कीमत 12499 रुपये है, जिसमें 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इस हैंडसेट को लावा के रिटेल स्टोर से लेकर Amazon आदि से 3 अक्टूबर से खरीद सकेंगे. 

Lava Blaze Pro 5G की कीमत 

Lava के इस हैंडसेट में 8GB Virtual Ram भी मिलेगी, ऐसे में इस हैंडसेट में यूजर्स को जरूरत पड़ने पर 16GB Ram तक का एक्सेस करने को मिलेगी. 

कैसी मिलेगी 16Gb Ram? 

Lava Blaze Pro 5G में 6.78inch का डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें Widevine L1 का सपोर्ट मिलता है.

Lava Blaze Pro के फीचर्स 

लावा के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर 50MP का डुअल कैमरा सेटअप है. प्राइमरी कैमरा के साथ इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर मिलते हैं. 

Lava Blaze Pro का कैमरा

Lava Blaze Pro 5G में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 8Gb Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. 

Lava Blaze Pro 5G चिपसेट 

लावा के इस मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आता है. यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट Starry Night और Radiant Pearl में आता है. 

Lava Blaze Pro 5G बैटरी 

लावा के इस मोबाइल के साथ Android 13 OS मिलेगा. इसमें स्टॉक एंड्रॉयड का जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. 

स्टॉक एंड्रॉयड जैसा एक्सपीरियंस