AI ने बनाई फोटोज
साउथ के सुपर स्टार्स की हिंदी सिनेमा में पिछले कुछ सालों में चर्चा बढ़ गई है. इसकी एक वजह साउथ की मूवी का हिंदी में रिलीज होना और उनका बॉक्सऑफिस पर कमाल करना है.
बाहुबली से लेकर RRR तक इन मूवीज ने साउथ के सुपरस्टार्स को हिंदी पट्टी के लोगों के मन में भी बसा दिया है. क्या होता अगर हम इन एक्टर्स को साधु के रोल में देख पातें?
इस सवाल का जवाब हमारे पास है. दरअसल, एक इंस्टाग्राम यूजर Wild.trance ने इस फोटोज को क्रिएट किया है. ये फोटोज साउथ के स्टार्स की साधु के रूप में हैं.
यूजर ने इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. हालांकि, ये सभी फोटो साधु जैसी नहीं दिख रही हैं. इनमें से कुछ में कपड़े तो साधु वाले हैं, लेकिन लुक नहीं.
फोटोज में आपको ये एक्टर्स साधु जैसे दिख रहे हैं. यूजर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या होता अगर साउथ के स्टार्स ने अपनी यात्रा एक साधु के रूप में शुरू की होती.
इन फोटोज को यूजर ने मिडजर्नी पर क्रिएट किया है. यूजर ने ये जानकारी अपनी पोस्ट में दी है. फोटो जेनरेटिंग प्लेटफॉर्म्स में मिडजर्नी काफी पॉपुलर है.
Midjourney को यूज करने के लिए Discord पर अकाउंट क्रिएट करना होता है. Discord एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिस पर तमाम बॉट्स मिलते हैं.
मिडजर्नी भी इन्हीं बॉट्स में से एक है. AI बेस्ड इस बॉट की मदद से आप कई काल्पनिक तस्वीरों को बना सकते हैं. इसके लिए सिर्फ एक प्रॉम्प्ट लिखना होता है.
शुरुआत में ये बॉट फ्री ट्रायल ऑफर कर रहा था, लेकिन अब इसके लिए प्लान खरीदना होगा. इसका प्लान 10 डॉलर के मंथली चार्ज से शुरू होता है और 30 डॉलर मंथली तक जाता है.