तो कौन होते राम-सीता, हनुमान और रावण
आदिपुरुष इन दिनों चर्चा में है. चर्चा भी क्या विवादों में है. कभी कैरेक्टर्स के लुक पर तो कभी डायलॉग्स पर इस फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
अगर इस मूवी को हॉलीवुड में बनाया गया होता, तो क्या होता. हमने इस सवाल को ChatGPT से किया, जिसके जवाब में AI बॉट ने कुछ नाम सुझाए हैं.
ये नाम अलग-अलग कैरेक्टर के रोल के लिए अलग-अलग एक्टर्स के हैं. ChatGPT की सुझाई ये स्टारकास्ट लिस्ट इस मूवी को एक मेगाबजट प्रोजेक्ट बना सकती है.
ChatGPT के हिसाब से श्री राम के रोल के लिए Henry Cavill परफेक्ट हैं. Henry Cavill को लोग उनके सुपरमैन और The Witchers में Geralt of Rivia के रोल के लिए जानते हैं.
AI चैटबॉट के हिसाब से श्रीराम का कैरेक्टर Henry Cavill को निभाना चाहिए. क्योंकि उनके अंदर एक वॉरियर वाले रोल को प्ले करने की क्षमता है.
वहीं सीता माता के रोल के लिए AI बॉट ने Gal Gadot का नाम सुझाया है. Gal Gadot को लोग वंडर वुमन के रोल के लिए जानते हैं, जो DC की बड़ी सुपरहीरो हैं.
इसके अलावा ChatGPT की मानें तो Dwayne Johnson को आदिपुरुष में हनुमान जी का रोल मिलना चाहिए. इसकी वजह उनकी अपीयरेंस है.
Dwayne को लोग The Rock के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने कई मूवी में काम किया है. हाल में ही उनकी सुपर हीरो मूवी Black Adam भी आई थी.
आखिर में बात करते हैं रावण की तो इस रोल के लिए Jason Momoa एक परफेक्ट ऑप्शन होते. उन्होंने Aquaman और Khal Drogo जैसे कई बड़े रोल प्ले किए हैं.